IPL Points Table 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स से मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट से बाहर, जीत के बाद KKR इस पायदान पर

IPL Points Table 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स से मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट से बाहर, जीत के बाद KKR इस पायदान पर
हार के बाद निराश हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

IPL Points Table 2024: मुंबई को मिली कोलकाता से करारी हार, टीम टूर्नामेंट से बाहर

IPL Points Table 2024: कोलकाता पाइंट्स टेबल में नंबर 2 पर बरकरार

IPL Points Table 2024: आईपीएल 2024 के 51वें मुकाबले में कोलकाता ने मुंबई इंडियंस को 24 रनों से शिकस्त दे दी. कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ्स खेलने का सपना तोड़ दिया है. मुंबई का अब क्वालीफायर्स खेलना लगभग ना मुमकिन है. मुंबई अपने 11 मैचों में केवल 3 मैच ही जीत पाई है फिलहाल मुंबई पाइंट्स टेबल में अभी नौंवे पायदान पर है.

प्लेऑफ्स की रेस में मजबूत किंग के नाइटराइडर्स

 

मुंबई के खिलाफ मिली जीत के साथ कोलकाता प्लेऑफ्स की रेस में मजबूत दावेदार बन गई है. एक और जीत मिलते ही कोलकाता प्लेऑफ्स के और नजदीक आ जाएगी. कोलकाता ने अपने 10 मैचों में 7 मैच जीते है और 14 पॉइंट्स के साथ टेबल पर अभी दूसरे नंबर पर है. राजस्थान रॉयल्स फिलहाल 16 पॉइंट्स के साथ आईपीएल टेबल में टॉप पर है. इसके अलावा लखनऊ , और हैदराबाद 12 —12 पॉइंट्स के साथ टेबल में तीसरे और चौथे नंबर पर है.

मुंबई की राह मुश्किल

 

मुंबई को कोलकाता के हाथो करारी हार मिली. कोलकाता ने मुंबई के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा था.  मुंबई की बल्लेबाजी कोलकाता के गेंदोबाजो के सामने नहीं चली आलम ये रहा की मुंबई की टीम 145 रन बना कर ढेर हो गई. मुंबई के अभी पॉइंट्स टेबल में 6 पॉइंट्स है और टेबल में 9वें नंबर पर है. मुंबई का अब प्लेऑफ खेलना लगभग असम्भव है.
 

ये भी पढ़ें:

MI vs KKR: मैं अकेला गेंदबाज नहीं हूं...4 विकेट लेने के बाद मिचेल स्टार्क का आलोचकों पर हमला, खुद को बताया बूढ़ा बॉलर

BCCI सेलेक्टर्स रिंकू सिंह के साथ... सौरव गांगुली ने बताया आखिर KKR के स्टार क्रिकेटर को क्यों नहीं मिली टी20 वर्ल्ड कप में जगह

Rohit Sharma Injured: टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले रोहित शर्मा फैंस के लिए बुरी खबर, साथी खिलाड़ी ने हिटमैन पर दी अहम अपडेट