जेक फ्रेजर मैक्गर्क कैसे IPL 2024 में बॉलर्स की कर रहे अंधाधुंध कुटाई, बोले- पोंटिंग ने कहा बल्ला 100 नहीं 80...

जेक फ्रेजर मैक्गर्क कैसे IPL 2024 में बॉलर्स की कर रहे अंधाधुंध कुटाई, बोले- पोंटिंग ने कहा बल्ला 100 नहीं 80...
जेक फ्रेजर मैक्गर्क 2024 सीजन के जरिए पहली बार आईपीएल खेल रहे हैं.

Highlights:

जेक फ्रेजर मैक्गर्क इंजरी रिप्लेसमेंट के रूप में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने थे.

जेक फ्रेजर मैक्गर्क आईपीएल 2024 में 200 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं.

जेक फ्रेजर मैक्गर्क आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं. यह युवा बल्लेबाज पहली बार आईपीएल का हिस्सा बना है और धमाकेदार बैटिंग से धूम मचा चुका है. मैक्गर्क रिप्लेसमेंट के तौर पर दिल्ली का हिस्सा बने थे. इसके बाद शुरुआती कुछ मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन जब से खेल रहे तब से ही छाप छोड़ने में कामयाब हो गए. वे इस सीजन तीन बार 20 गेंदों के अंदर अर्धशतक लगा चुके हैं. कोई और बल्लेबाज दो बार से ज्यादा ऐसा नहीं कर पाया है. मैक्गर्क के आतिशी अंदाज में दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग का भी अहम रोल रहा. उनसे मिली सलाह के बूते वे अब ज्यादा आक्रामकता से खेल पा रहे हैं.

 

मैक्गर्क ने विलो टॉक पॉडकास्ट में पोंटिंग से मिली सलाह के बारे में बताया. उन्होंने कहा,

 

उन्होंने जो कुछ कहा वह मेरे साथ चिपक गया. उन्होंने कहा कि जब मैं बल्ला 100 नहीं बल्कि 80 फीसदी स्विंग करता हूं तब गेंद ज्यादा दूर जाती है. आपको बस बल्ले के बीच से हिट करना है और यह छक्के के लिए जाएगी. मैंने कहा अच्छा, ठीक है क्योंकि जब मैं ज्यादा स्विंग करता हूं तब मेरा सिर हिल जाता है. मैंने आईपीएल से इतर सभी मैचों की फुटेज देखी और वह सही थे. जब मैं ज्यादा स्विंग करता हूं तो मेरा सिर गेंद को देखते हुए हिलता है. वह ऐसे शख्स हैं जो इस तरह की छोटी-छोटी चीजों को पकड़ते हैं जो आपके ध्यान में नहीं आती. यह देखकर मेरा दिमाग हिल गया.

 

वर्ल्ड कप सेलेक्शन नहीं होने पर क्या बोले मैक्गर्क

 

मैक्गर्क के आईपीएल 2024 में 200 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से रन बनाने के बाद भी उनका सेलेक्शन टी20 वर्ल्ड कप की ऑस्ट्रेलियाई टीम में नहीं हुई. इस बारे में उन्होंने कहा कि उनका समय आएगा. अभी तक वे सेलेक्शन के हकदार नहीं हुए. वर्ल्ड कप क्रिकेट आईपीएल से काफी अलग होता है.

 

मैक्गर्क ने आईपीएल में खेलने के अनुभव के बारे में कहा,

 

हरेक मैच एएफएल (ऑस्ट्रेलियन फुटबॉल लीग) ग्रैंड फाइनल की तरह होता है. यह जबरदस्त है और माहौल पागलपन से भरा होता है. यहां इतना शोर होता है कि खेलते समय आपको फर्क ही नहीं पड़ रहा होता है.

 

ये भी पढ़ें

विराट कोहली को कभी जिताया वर्ल्ड कप, IPL में नहीं मिला भाव तो अब जाएगा इंग्लैंड, 284 विकेट लेने वाला जानें कौन है ये धुरंधर?
'अगर तुम हंसते नहीं दिखे तो मैं बात नहीं करूंगा', जीरो पर आउट होने पर इंग्लिश खिलाड़ी ने दिया हौसला, भारतीय क्रिकेटर ने 166 की स्ट्राइक रेट से ठोक दिए 315 रन
दिल्ली कैपिटल्स के मालिक ने संजू सैमसन के आउट होने पर मनाए जोशीले जश्न पर दी सफाई, बोले- उसने हम सबको...