DC vs RR: जैक फ्रेजर मैक्गर्क शॉट खेलते हुए चूके, एब्डॉमिनल गार्ड पर लगी बॉल तो कराह उठे, बहने लगे आंसू, देखने वालों की छूटी हंसी

DC vs RR: जैक फ्रेजर मैक्गर्क शॉट खेलते हुए चूके, एब्डॉमिनल गार्ड पर लगी बॉल तो कराह उठे, बहने लगे आंसू, देखने वालों की छूटी हंसी
जैक फ्रेजर मैक्गर्क को ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर चोट लगी.

Highlights:

जैक फ्रेजर मैक्गर्क मैच की चौथी गेंद पर चोटिल हो गए.

जैक फ्रेजर मैक्गर्क के चोटिल होने पर दिल्ली के फिजियो की हंसी छूट गई.

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 के मुकाबले में पहले ही ओवर में युवा बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैक्गर्क को गेंद का आघात सहना पड़ा. ट्रेंट बोल्ट की गेंद को उड़ाने की कोशिश में वे चोटिल हो गए. गेंद एब्डॉमिनल गार्ड पर लगी और मैक्गर्क दर्द से कराह उठे. वे घुटनों के बल क्रीज पर बैठ गए और कुछ मिनटों तक उठ ही नहीं पाए. इस दौरान दिल्ली के फिजियो पैट्रिक फारहार्ट उनकी मदद के लिए पहुंचे. हालांकि जब वे मैदान में आ रहे थे तब वे हंस रहे थे. थोड़े आराम के बाद मैक्गर्क फिर से खेलने के लिए तैयार हुए. इसके बाद उन्होंने तूफान बरपाया और 19 गेंद में अर्धशतक उड़ा दिया.

 

DC vs RR IPL 2024 Scorecard

 

मैक्गर्क को मैच की चौथी गेंद पर चोट लगी. पहली तीन गेंद में दो रन बनाने के बाद उन्होंने चौथी गेंद पर लेग स्टंप पर जाकर शॉट लगाना चाहा लेकिन बोल्ट ने उन्हें छकाया. गेंद सीधे बॉक्स पर लगी और इसके साथ ही दिल्ली का बल्लेबाज पिच पर बैठ गया. उनके मुंह से आह निकल गई. इस बीच बोल्ट गए और उन्होंने गेंद उठाई और वापस अपने रनअप की तरफ रवाना हो गए. मैक्गर्क दर्द से लड़ते रहे. डग आउट से फिजियो हंसते हुए उनकी मदद के लिए रवाना हुए. हालांकि दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग के चेहरे पर कोई भाव नहीं थे और वे थोड़े चिंतित से लगे.

 

 

मैक्गर्क गेंद लगने से बुरी तरह आहत हुए थे. वे कुछ देर के लिए सही से सांस नहीं ले पाए. इस दौरान उनकी आंखों से आंसू आ गए तो चेहरे पर पसीने छूट गए. धीरे-धीरे वे संयत हुए और खड़े हुए. कुछ देर तक इंतजार के बाद वे फिर से बैटिंग के लिए तैयार हो सके. इसके बाद उन्होंने अगली ही गेंद पर चौका लगाकर एक तरह से बोल्ट से बदला लिया. साथ ही जता दिए कि वे धमाकेदार बैटिंग करते रहेंगे. 

 

 

मैक्गर्क ने 19 गेंद में ठोकी फिफ्टी

 

मैक्गर्क ने इसके बाद राजस्थान की बॉलिंग की बैंड बजा दी. उन्होंने बोल्ट के अगले ओवर में दो चौके और एक छक्के से कुल 15 रन बटोरे. चौथे ओवर में आवेश खान को उन्होंने खूब पीटा. इस ओवर में मैक्गर्क ने चार चौके व दो छक्के लगाकर कुल 28 लूटे. इसके जरिए 19 गेंद में इस सीजन की चौथी फिफ्टी ठोक दी. हालांकि अश्विन की फुल टॉस पर वे कवर्स में डोनोवान फरेरा को कैच दे बैठे और आउट हो गए. उन्होंने 20 गेंद में सात चौकों व तीन छक्कों से 50 रन की पारी खेली.

 

ये भी पढ़ें

T20 World Cup 2024 के लिए जसप्रीत बुमराह को क्या रेस्ट देगी मुंबई इंडियंस, कोच कीरोन पोलार्ड ने दी बड़ी अपडेट
'रोहित थक गया है, उसे फॉर्म...', ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया को दिखाया आईना, दी यह सलाह
CSK के बल्लेबाज ने तोड़ा फैन का आई-फोन, बदले में खास गिफ्ट देकर जीता दिल, Video उड़ा देगा होश!