MI vs RCB: सूर्यकुमार यादव का हैरान करने वाला बयान, कहा- बुमराह मेरा पैर तोड़ देंगे, 3 साल से उन्हें…

MI vs RCB: सूर्यकुमार यादव का हैरान करने वाला बयान, कहा- बुमराह मेरा पैर तोड़ देंगे, 3 साल से उन्हें…
जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव लंबे समय से मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं.

Highlights:

जसप्रीत बुमराह ने आरसीबी के खिलाफ 21 रन देकर पांच विकेट लिए.

जसप्रीत बुमराह की वजह से आरसीबी 200 का स्कोर पार नहीं कर पाई.

सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 के मुकाबले के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को काफी सराहा. उन्होंने कहा कि इस गेंदबाज के आपकी टीम में होने का फायदा रहता है. सूर्या ने खुलासा किया कि दो-तीन साल से उन्होंने बुमराह की बॉलिंग का सामना नहीं किया है. मुंबई की आरसीबी पर सात विकेट से धमाकेदार जीत में सूर्या और बुमराह दोनों ने अहम भूमिका निभाई. तेज गेंदबाज ने 21 रन देकर पांच विकेट लिए तो सूर्या ने तूफानी अर्धशतक लगाया. इससे हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम ने इस सीजन लगातार दूसरी जीत हासिल की.

 

MI vs RCB Live IPL 2024 Score Updates

 

सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा कि वापसी करके अच्छा लगता है. वे शारीरिक तौर पर बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में थे लेकिन मानसिक तौर पर मुंबई में ही थे. सूर्या स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी और टखने में चोट की वजह से एनसीए में रिकवरी कर रहे थे. इस वजह से वह आईपीएल 2024 में मुंबई के पहले तीन मैच नहीं खेल पाए थे. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से उन्होंने वापसी की मगर तब खाता नहीं खोल पाए थे. मगर आरसीबी के खिलाफ उन्होंने अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाज की और 52 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 17 गेंद में 50 रन का आंकड़ा पार किया जो उनका सबसे तेज पचासा रहा.

 

सूर्या वापसी पर क्या बोले

 

मैच के बाद सूर्या ने अपनी बैटिंग को लेकर कहा,

 

वापसी करके अच्छा लग रहा है. वानखेडे में अगर ओस नहीं गिर रही है और आप 200 के लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं तब आपको मौके बनाने होते हैं. मैं नेट रन रेट के चलते जल्दी मैच खत्म करना चाहता था. मैं फील्ड के साथ खेलने की कोशिश करता हूं. शॉट्स की प्रैक्टिस करता हूं और अब वे मसल मेमरी का हिस्सा बन गए.

 

सूर्या ने बुमराह की तारीफ में क्या कहा

 

बुमराह की बॉलिंग को लेकर सूर्या ने कहा,

 

जसप्रीत का आपकी तरफ होना हमेशा अच्छा रहता है. दो से तीन साल हो चुके हैं मैं नेट्स में कभी जसप्रीत का सामना नहीं करता. या तो वह मेरा बल्ला तोड़ता है या फिर मेरा पैर.

 

बुमराह ने आरसीबी के खिलाफ चार ओवर में 13 डॉट बॉल डाली और 21 रन देकर पांच विकेट लिए. उन्होंने विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी, महिपाल लोमरोड़, सौरव चौहान और विजयकुमार विशाक को आउट किया. इसके जरिए वे इस सीजन संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर बन गए.

 

ये भी पढ़ें

MI vs RCB: विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या को छेड़ रहे दर्शकों को रोका, हाथ से इशारा कर कहा- ताली बजाओ, देखिए दिल जीतने वाला Video
MI vs RCB: 'अच्छा खेल रहा है दिनेश वर्ल्ड कप खेलना है', कार्तिक की करिश्माई बल्लेबाजी पर रोहित शर्मा का रिएक्शन वायरल, इशान को भी आई हंसी, VIDEO
MI vs RCB: विराट कोहली को मिली हार तो नीता अंबानी के पास पहुंचा पूर्व कप्तान, दोनों ने लंबे समय तक की बातचीत, VIDEO
MI vs RCB: हार्दिक पंड्या ने नहीं मानी रोहित शर्मा की सलाह, दिनेश कार्तिक ने उड़ाई मौज, इस तरह परेशान हुए हिटमैन, देखिए Video