IPL 2024 Purple Cap & Orange cap: विराट कोहली को ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाने के लिए बनाने हैं बस इतने रन, जसप्रीत बुमराह का पर्पल कैप पर राज

IPL 2024 Purple Cap & Orange cap: विराट कोहली को ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाने के लिए बनाने हैं बस इतने रन, जसप्रीत बुमराह का पर्पल कैप पर राज
रन लेते विराट कोहली और गेंदबाजी करते जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

IPL 2024 Purple Cap & Orange cap: जसप्रीत बुमराह ने 17 विकेट लेकर पर्पल कैप पर किया कब्जा

IPL 2024 Purple Cap & Orange cap: विराट कोहली आज मैच के बाद बन सकते है ऑरेंज काइप होल्डर

आईपीएल में पर्पल कैप के लिए गेंदबाजों की मेहनत जारी है. कहना गलत नहीं होगा कि आईपीएल 2024 सीजन बल्लेबाजों का है लेकिन गेंदबाज भी इसमे बाजी मारते हुए दिख रहे हैं. एक ऐसे ही गेंदबाज मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह हैं. शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और कोलकत्ता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया जिसमें जसप्रीत बुमराह ने 3.5 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए और कोलकत्ता को 169 रनों पर ही रोक दिया. 3 विकेट लेने के साथ ही बुमराह फिर से पर्पल कैप की रेस में हैदराबाद के टी नटराजन को हटाकर शीर्ष पर पहुंच चुके हैं.

जसप्रीत बुमराह आईपीएल में फिर से बने पर्पल कैप होल्डर

 

जसप्रीत बुमराह ने शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और कोलकत्ता नाइट राइडर्स के मैच में 3 विकेट लेकर फिर से पर्पल कैप होल्डर बन चुके हैं. बुमराह ने हैदराबाद के टी नटराजन को हटाकर टॉप पर अपनी जगह बनाई है. इससे पहले बुमराह 14 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर थे लेकिन कल के मैच के बाद वह फिर से पर्पल कैप की सूची में शीर्ष पर है. जसप्रीत बुमराह ने 11 पारी में 16.11 की औसत से 17 विकेट लिए हैं. दूसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन ने 8 पारी में 19.19 की औसत से 15 विकेट लिए हैं. 14-14 विकेट के साथ चेन्नई-पंजाब के मुस्तफिजुर रहमान और हर्षल पटेल तीसरे और चौथें नंबर पर है. और पांचवे नंबर पर कोलकत्ता के सुनील नरेन है जिन्होंने 10 पारी में 13 विकेट लिए है.

ये भी पढ़ें:

MI vs KKR: मैं अकेला गेंदबाज नहीं हूं...4 विकेट लेने के बाद मिचेल स्टार्क का आलोचकों पर हमला, खुद को बताया बूढ़ा बॉलर

BCCI सेलेक्टर्स रिंकू सिंह के साथ... सौरव गांगुली ने बताया आखिर KKR के स्टार क्रिकेटर को क्यों नहीं मिली टी20 वर्ल्ड कप में जगह

Rohit Sharma Injured: टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले रोहित शर्मा फैंस के लिए बुरी खबर, साथी खिलाड़ी ने हिटमैन पर दी अहम अपडेट