आईपीएल में पर्पल कैप के लिए गेंदबाजों की मेहनत जारी है. कहना गलत नहीं होगा कि आईपीएल 2024 सीजन बल्लेबाजों का है लेकिन गेंदबाज भी इसमे बाजी मारते हुए दिख रहे हैं. एक ऐसे ही गेंदबाज मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह हैं. शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और कोलकत्ता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया जिसमें जसप्रीत बुमराह ने 3.5 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए और कोलकत्ता को 169 रनों पर ही रोक दिया. 3 विकेट लेने के साथ ही बुमराह फिर से पर्पल कैप की रेस में हैदराबाद के टी नटराजन को हटाकर शीर्ष पर पहुंच चुके हैं.
जसप्रीत बुमराह आईपीएल में फिर से बने पर्पल कैप होल्डर
जसप्रीत बुमराह ने शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और कोलकत्ता नाइट राइडर्स के मैच में 3 विकेट लेकर फिर से पर्पल कैप होल्डर बन चुके हैं. बुमराह ने हैदराबाद के टी नटराजन को हटाकर टॉप पर अपनी जगह बनाई है. इससे पहले बुमराह 14 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर थे लेकिन कल के मैच के बाद वह फिर से पर्पल कैप की सूची में शीर्ष पर है. जसप्रीत बुमराह ने 11 पारी में 16.11 की औसत से 17 विकेट लिए हैं. दूसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन ने 8 पारी में 19.19 की औसत से 15 विकेट लिए हैं. 14-14 विकेट के साथ चेन्नई-पंजाब के मुस्तफिजुर रहमान और हर्षल पटेल तीसरे और चौथें नंबर पर है. और पांचवे नंबर पर कोलकत्ता के सुनील नरेन है जिन्होंने 10 पारी में 13 विकेट लिए है.
ये भी पढ़ें: