'एक-एक चीज बदल रहे', रोहित शर्मा ने KKR के कोच से की मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट की चुगली, मचा बवाल तो कोलकाता ने डिलीट किया शिकायती Video

'एक-एक चीज बदल रहे', रोहित शर्मा ने KKR के कोच से की मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट की चुगली, मचा बवाल तो कोलकाता ने डिलीट किया शिकायती Video
रोहित शर्मा और अभिषेक नायर साथ में मुंबई के लि खेले हैं.

Story Highlights:

रोहित शर्मा ने 2013 से 2023 तक मुंबई इंडियंस की कप्तानी की.

रोहित शर्मा को आपीएल 2024 से ठीक पहले कप्तानी से हटा दिया गया था.

रोहित शर्मा और कोलकाता नाइट राइडर्स के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर के बीच बातचीत के एक वीडियो ने आईपीएल 2024 में नया बखेड़ा खड़ा कर दिया. इस वीडियो में ऐसा लगता है कि रोहित मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट की शिकायत करते हुए सुनाई देते हैं. वे बताते हैं कि किस तरह से टीम में बदलाव हो रहे हैं और उन्होंने इसे तैयार किया था. यह वीडियो केकेआर के सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया गया. बाद में इसे हटा दिया गया. लेकिन तब तक मामला बिगड़ गया. कई यूजर्स ने इसे डिलीट कर दिया और अपने अकाउंट से पोस्ट कर दिया. रोहित शर्मा को आईपीएल 2024 से पहले कप्तानी से हटा दिया गया. उनकी जगह हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया गया. मुंबई इस सीजन प्लेऑफ रेस से बाहर हो चुकी है.

मुंबई की टीम अभी अपना अगला मैच खेलने के लिए कोलकाता में है. यह मैच 11 मई को ईडन गार्डंस में खेला जाना है. इससे पहले प्रैक्टिस के दौरान रोहित और नायर मिलते हैं. नायर मुंबई से ही आते हैं और रोहित के साथ खेले हैं. दोनों मैदान में बातें करते हैं. इनकी मुलाकात का जो वीडियो सामने आया है उससे कुछ बातें निकलकर आती है. जैसे-

# एक-एक चीज चेंज हो रही है. 
# वो उनके ऊपर है.
# जो भी है भाई मेरा घर है वो. 
# वो टेंपल जो है ना मैंने बनाया है.
# मेरा क्या है भाई मेरा तो हो गया.

केकेआर ने रोहित और नायर की बातचीत का वीडियो शाम के समय पोस्ट किया था लेकिन बाद में इसे हटा दिया. यह नहीं बताया कि इसे क्यों नहीं हटाया गया. लेकिन वीडियो में जो सुनाई दिया उसने सोशल मीडिया पर नया बवाल काट दिया. 

 

रोहित को कप्तानी से हटाने पर हुआ विवाद

 

रोहित को जब सीजन से पहले कप्तानी से हटाया गया था तब भी विवाद हुआ था. फैंस को यह फैसला रास नहीं आया था. आईपीएल 2024 के दौरान हार्दिक को लगातार फैंस का गुस्सा झेलना पड़ा है. उनके खिलाफ काफी बूइंग हुई. साथ ही रोहित-रोहित के नारे लगाकर भी फैंस ने उन्हें चिढ़ाया. टीम का खेल भी इस सीजन काफी बुरा रहा. मुंबई सबसे पहले प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली टीम बनी.

 

ये भी पढ़ें

जेम्स एंडरसन को संन्यास लेने का फरमान, ब्रेंडन मैक्कलम मैसेज देने न्यूजीलैंड से इंग्लैंड आए, साथ में गोल्फ खेला और बोले- अब हो गया
Namibia T20 World Cup Squad: 33 बॉल में शतक ठोकने वाला धुरंधर बाहर, लगातार तीसरी बार इस दिग्गज को मिली कप्तानी
'कोई भी ऐसा नहीं जिसे निकाल न सकें', जय शाह ने इशान किशन-श्रेयस अय्यर से कॉन्ट्रेक्ट छीनने पर अब यह क्या कहा?