IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने जश्‍न से पहले क्‍यों पहनी नई जर्सी? प्‍लेयर्स से लेकर सपोर्ट स्‍टाफ, फैमिली मेंबर्स के लिए फ्रेंचाइजी की थी तैयारी पूरी

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने जश्‍न से पहले क्‍यों पहनी नई जर्सी? प्‍लेयर्स से लेकर सपोर्ट स्‍टाफ, फैमिली मेंबर्स के लिए फ्रेंचाइजी की थी तैयारी पूरी
कोलकाता ने 'चैंपियंस 2024' की जर्सी पहले ही तैयार करवा ली थी

Story Highlights:

IPL 2024: कोलकाता को पहले से ही फाइनल में अपनी जीत का यकीन था

KKR vs SRH: कोलकाता ने पहले ही तैयार करवा ली थी खास जर्सी

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर ली. फाइनल में कोलकाता ने हैदराबाद को आठ विकेट से हराया. इस जीत के बाद कोलकाता ने मैदान पर जमकर जश्‍न मनाया. प्‍लेयर्स, स्‍पोर्ट्स स्‍टाफ से लेकर फैमिली मेंबर्स ने जीत को सेलिब्रेट किया, मगर इससे पहले हर किसी ने नई जर्सी पहनी. कोलकाता की नई जर्सी इस बात का सबूत है कि टीम को मैदान पर उतरने से पहले ही अपनी जीत का यकीन था. 

इसी वजह से फ्रेंचाइजी ने जीत की खास तैयारी पहले ही कर रखी थी. ताकि 10 साल बाद घर आने वाली ट्रॉफी का खास अंदाज में स्‍वागत किया जा सके. कोलकाता का सपोर्ट्स स्‍टाफ, फ्रेंचाइजी से जुड़े लोग जब मैदान पर जश्‍न मनाने आए तो हर किसी ने एक तरह की जर्सी पहनी हुई थी, जिस पर लिखा था ‘चैंपियंस 2024’ और इसके साथ तीन स्‍टार भी थे. यानी तीसरा खिताब. प्‍लेयर्स भी इस जर्सी में नजर आए. कोलकाता ने पहले ही इस जर्सी को तैयार करवा ली थी और फिर जीत के बाद पूरा मैदान एक रंग में नजर आया. फाइनल में कोलकाता ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया. 

फाइनल में क्‍या हुआ 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024 फाइनल में हैदरबाद की हार पर RCB का भी दर्द आया बाहर, कहा - हमें एहसास है कि...

Mitchell Starc Retirement : IPL चैंपियन बनते ही मिचेल स्टार्क ने संन्यास पर दी बड़ी अपडेट, कहा - टी20 के लिए अब ODI...

KKR vs SRH: आईपीएल 2024 जीतने के बाद कोलकाता के इन 14 रणबांकुरों ने क्या कहा, एक के बाद एक सबकी बात जानिए