पंजाब किंग्स ने इतिहास रच दिया है. पंजाब ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल कर लिया है. 523 रन के मुकाबले में पंजाब ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट से धूल चटा दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइउर्स ने 6 विकेट पर 261 रन बनाए थे. पंजाब ने 262 रन का टारगेट आठ गेंद पहले दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. जॉनी बेयरस्टो और शशांक सिंह के तूफान ने केकेआर की धज्जियां उड़ाते हुए इतिहास रच दिया. ये सिर्फ आईपीएल ही नहीं टी20 क्रिकेट के इतिहास का भी सबसे बड़ा चेज है.
बेयरस्टो 48 गेंदों में 108 रन और शशांक सिंह 28 गेंदों में 68 रन ठोककर नॉटआउट रहे. दोनों ने चौके छक्कों की बारिश की. पंजाब की 9 मैचों में ये तीसरी जीत है. 262 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब को प्रभसिमसन सिंह और जॉनी बेयरस्टो ने तूफानी शुरुआत दिलाई. किसी को भी पंजाब से ऐसी शुरुआत की उम्मीद नहीं थी. दोनों के बीच 93 रन की पार्टनरशिप हुई. प्रभसिमरन ने 20 गेंदों पर 54 रन ठोके. उनके रन आउट होने के बाद जॉनी बेयरस्टो का कहर बरपा. उन्होंने केकेआर के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. राइली रुसो के 26 रन पर आउट होने के बाद बेयरस्टो को शशांक का साथ मिला और दोनों ने 37 गेंदों में 84 रन की अटूट साझेदारी करके पंजाब को ऐतिहासिक जीत दिला दी.
सॉल्ट और नरेन के बीच 138 रन की पार्टनरशिप
इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 261 रन बनाए थे. फिल सॉल्ट और सुनील नरेन की ओपनिंग जोड़ी ने 138 रन की पार्टनरशिप की. हालांकि इस जोड़ी के टूटने के बाद कोलकाता की पारी थोड़ी लड़खड़ाई, मगर आंद्रे रसेल और कप्तान श्रेयस अय्यर ने मिलकर पारी की रफ्तार को एक बार फिर बढ़ा दिया और पंजाब के सामने 262 रन का टारगेट रखा. सॉल्ट और नरेन की जोड़ी को राहुल चाहर ने तोड़ा. चाहर ने नरेन को 71 रन पर आउट किया. नरेन 32 गेंदों पर 71 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उनके आउट होने के कुछ देर बाद ही सॉल्ट सैम करन की गेंद पर 37 गेंदों पर 75 रन ठोककर बोल्ड हो गए.
केकेआर ने अपने दो विकेट 163 रन पर गंवा दिए थे. इसके बाद आंद्रे रसेल 23 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हो गए. रसेल के आउट होने के बाद कप्तान अय्यर का कहर बरपा. उन्होंने 10 गेंदों पर 28 रन ठोककर स्कोर को 246 रन तक पहुंचाया. अर्शदीप ने रसेल के बाद श्रेयस अय्यर का शिकार किया. 246 रन पर चार विकेट गिरने के बाद स्ट्राइकर पर रिंकू सिंह आए, मगर वो 4 गेंदों पर पांच रन बनाकर आउट हो गए. पारी की आखिरी गेंद पर वेंकटेश अय्यर भी 39 रन पर रन आउट हो गए.
ये भी पढ़ें
KKR vs PBKS: आईपीएल के सबसे महंगे बॉलर से केकेआर का मोहभंग! 4 करोड़ रुपये का पड़ा एक विकेट, अब बाहर बैठाया
युवराज सिंह ने बताया कौनसे दो खिलाड़ी भारत को जिताएंगे टी20 वर्ल्ड कप, बोले- ये लोग चुटकियों में खेल बदल देते हैं