टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम सेलेक्शन की तारीख नजदीक आने के साथ ही भारतीय क्रिकेट के पांच दिग्गजों ने अपनी-अपनी टीमें चुनी हैं. संजय मांजरेकर, हरभजन सिंह, इरफान पठान, मोहम्मद कैफ और अंबाती रायडू ने जून में अमेरिका-वेस्ट इंडीज में होने वाले टूर्नामेंट के लिए अपनी-अपनी भारतीय टीम चुनी है. सबने रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को ओपनर्स के तौर पर चुना है. लेकिन हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल के सेलेक्शन को लेकर एक्सपर्ट बंटे हुए नज़र आए. चार दिग्गजों ने शुभमन को जगह नहीं दी है. वहीं तीन ने हार्दिक को नहीं चुना.
मांजरेकर, हरभजन, कैफ और रायडू की चुनी हुई टीमों में शुभमन को जगह नहीं मिली. वहीं मांजरेकर, हरभजन और रायडू को लगता है कि हार्दिक को टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलना चाहिए. उन्होंने ये फैसला आईपीएल 2024 में उनके प्रदर्शन को देखते हुए किया. मांजरेकर ने क्रुणाल पंड्या, आवेश खान, हर्षित राणा और मयंक यादव के रूप में अप्रत्याशित नाम चुने हैं. उनकी टीम में तो विराट कोहली और शिवम दुबे का नाम भी नहीं है. इस पूर्व क्रिकेटर ने संजू सैमसन और केएल राहुल दोनों को शामिल किया है.
रायडू ने पराग-कार्तिक को किया सेलेक्ट, पंत को छोड़ा
हरभजन सिंह
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), रिंकू सिंह, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और मयंक यादव
इरफान पठान
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और शुभमन गिल.
मोहम्मद कैफ
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, केएल राहुल.
अंबाती रायडू
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, रिंकू सिंह, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मयंक यादव.
ये भी पढ़ें
KKR vs PBKS: आईपीएल के सबसे महंगे बॉलर से केकेआर का मोहभंग! 4 करोड़ रुपये का पड़ा एक विकेट, अब बाहर बैठाया
युवराज सिंह ने बताया कौनसे दो खिलाड़ी भारत को जिताएंगे टी20 वर्ल्ड कप, बोले- ये लोग चुटकियों में खेल बदल देते हैं
DC vs MI: ऋषभ पंत पर हार्दिक पंड्या का सामना करने से पहले टूटी आफत, दिल्ली कैपिटल्स को एक साथ मिली दो बुरी खबर