IPL 2024: केएल राहुल ने दिल्ली से मिली हार का इस गेंदबाज को ठहराया जिम्मेदार, कहा- 'ये कैच नहीं छोड़ता तो हम मैच जीत जाते'

IPL 2024: केएल राहुल ने दिल्ली से मिली हार का इस गेंदबाज को ठहराया जिम्मेदार, कहा- 'ये कैच नहीं छोड़ता तो हम मैच जीत जाते'
मैच में फील्डिंग को सेट करते केएल राहुल

Highlights:

IPL 2024: केएल राहुल ने हार का दोषी रवि बिश्नोई को बताया

IPL 2024: राहुल ने कहा कि बिश्नोई ने फ्रेजर मैक्गर्क का कैच छोड़ा

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने रवि बिश्नोई के ड्रॉप कैच को हार का कारण बताया. बिश्नोई ने जेक फ्रेजर मैक्गर्क का कैच छोड़ा था. लखनऊ की टीम 168 रन के लक्ष्य को डिफेंड कर रही थी. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने अंत में 6 विकेट से जीत हासिल कर ली. दिल्ली की टीम को सीजन की दूसरी जीत मिली. इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम पाइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर पहुंच गई है. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए केएल राहुल ने कहा कि जेक फ्रेजर और पंत की पारी की बदौलत दिल्ली को जीत मिली.

 

पंत- फ्रेजर ने पलटा मैच


राहुल ने मैच के बाद कहा कि हम जीत के माइंडसेट के साथ ही मैदान पर उतरे थे. गेंदबाजी के दौरान हम अच्छी एरिया में गेंद फेंकना चाहते थे. हम देखना चाहते थे कि इस विकेट पर पेस कैसे काम करेगा. हमने पावरप्ले में वॉर्नर को आउट कर दिया. 10वें ओवर तक हम मैच में थे लेकिन इसके बाद एक ड्रॉप कैच ने हमारा गेम खराब कर दिया. इसके बाद पंत और मैक्गर्क ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. हम अंत तक लड़े. लेकिन जब कोई नया खिलाड़ी आता है तो उसके बारे में आपको ज्यादा जानकारी नहीं होती. हमने उनके वीडियो देखे थे. ऐसे में पूरा क्रेडिट उन्हें जाता है.

 

बिश्नोई का ड्रॉप कैच


बता दें कि पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर के आउट होने के बाद पंत और मैक्गर्क ने पारी को संभाला. दोनों ने लखनऊ के गेंदबाजों पर अटैक किया. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी हुई. इस बीच फ्रेजर ने अपना पहला अर्धशतक ठोका और 35 गेंद पर 55 रन ठोके. वहीं पंत ने 24 गेंद पर 41 रन बनाए. लेकिन 12वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर रवि बिश्नोई ने कैच ड्रॉप कर दिया.

 

राहुल ने की कुलदीप की तारीफ


राहुल ने कहा कि लखनऊ की टीम 15-20 रन शॉर्ट थी. वहीं उन्होंने कुलदीप यादव की तारीफ की और कहा कि उन्होंने 3 विकेट लेकर दिल्ली को मैच में रखा. कुलदीप ने इस दौरान सबसे अहम विकेट निकोलस पूरन का लिया. राहुल ने कहा कि अक्षर को ज्यादा स्पिन नहीं मिला और पूरन अगर चलते तो कमाल दिखाते लेकिन कुलदीप ने उनपर ब्रेक लगा दिया.
 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024: 24 गेंद पर 41 रन ठोकने वाले ऋषभ पंत का बड़ा कमाल, जो अब तक कोई नहीं कर पाया वो विकेटकीपर ने कर दिखाया

T20 world Cup से हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल को रखा बाहर, विराट कोहली को बताया ओपनर, पूर्व दिग्गज के बयान ने सबको चौंकाया!

LSG vs DC : कौन है जैक फ्रेजर मैकगर्क? जिसने कभी 29 गेंद में ठोका वर्ल्ड रिकॉर्ड शतक, अब IPL डेब्यू में 5 छक्के से ऋषभ पंत को तोहफे में दी जीत