LSG vs DC: ऋषभ पंत ने बीच मैदान पर बोला झूठ, DRS लेकर भी अंपायर से की बहस, कैमरे में पकड़ी गई चोरी

LSG vs DC: ऋषभ पंत ने बीच मैदान पर बोला झूठ, DRS लेकर भी अंपायर से की बहस, कैमरे में पकड़ी गई चोरी
DRS लेते ऋषभ पंत और फिर अंपायर से बहस करते हुए

Story Highlights:

LSG vs DC: ऋषभ पंत ने बीच मैच में चीटिंग की जो कैमरे में कैद हो गई

LSG vs DC: पंत ने मैच में DRS लिया लेकिन बाद में उन्होंने ये मानने से इनकार कर दिया

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच इकाना के मैदान पर आईपीएल का 26वां मैच खेला जा रहा है. मैच में केएल राहुल ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. 4 ओवरों में टीम ने 1 विकेट गंवा 28 रन बना लिए थे. इसके बाद ऋषभ पंत ने गेंदबाजी के लिए इशांत शर्मा को बुलाया क्योंकि क्विंटन डी कॉक के आउट होने के बाद क्रीज पर नए बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल आए. लेकिन इस बीच मैच में कुछ ऐसा विवाद हुआ जिसके बाद पंत को अब हर फैन चीटर बता रहा है.

 

क्या ऋषभ पंत ने चीटिंग की?


इशांत शर्मा ने चौथे ओवर की चौथी गेंद पडिक्कल को फेंकी. गेंद लेग साइड की तरफ से सीधे पंत के हाथों में गई और अंपायर ने इसे वाइड करार दे दिया. पंत ने इसके बाद रिव्यू लिया लेकिन अंपायर ने वाइड करार दे दिया और दिल्ली ने रिव्यू भी गंवा दिया. इसके बाद पंत सीधे अंपायर के पास पहुंचे और यशवंत बर्दे से बहस करने लगे. पंत इस दौरान अंपायर को यही कह रहे थे कि उन्होंने रिव्यू नहीं लिया है. लेकिन रिप्ले में जब देखा गया तो पंत ने साफ रिव्यू लिया था. ऐसे में वो बार बार अंपायर को यही समझा रहे थे कि वो अपने खिलाड़ी को फील्डिंग के दौरान समझा रहे थे. लेकिन कैमरे ने साफ कैद किया कि पंत ने रिव्यू का इशारा किया था. 

 

ये भी पढ़ें :- 

MI vs RCB : मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में पहुंचीं नीता अंबानी, रोहित-सूर्या नहीं बल्कि इस खिलाड़ी की तारीफों के बांधे पुल, जमकर बजी तालियां, देखें Video

Ishan Kishan : इशान किशन ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर होने और रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने पर आखिरकार तोड़ी चुप्पी, कहा - अब पहले जैसा…

Glenn Maxwell : मुंबई से हार के बाद RCB के लिए बुरी खबर! ग्लेन मैक्सवेल अगले मैच से हो सकते हैं बाहर, जानें क्या है मामला ?