RCB vs PBKS : महिपाल लोमरोड़ ने 8 गेंद में 17 रन ठोक RCB को जीत दिलाने के बाद किया बड़ा खुलासा, कहा - दिनेश कार्तिक ने मुझे...

RCB vs PBKS : महिपाल लोमरोड़ ने 8 गेंद में 17 रन ठोक RCB को जीत दिलाने के बाद किया बड़ा खुलासा, कहा - दिनेश कार्तिक ने मुझे...
आरसीबी की जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान महिपाल लोमरोड़ (फोटो क्रेडिट -iplt20.com)

Highlights:

IPL 2024, RCB vs PBKS : महिपाल लोमरोड़ ने दिनेश कार्तिक के साथ आरसीबी को जितायाIPL 2024, RCB vs PBKS : जीत के बाद महिपाल ने कार्तिक को लेकर क्या कहा ?

RCB vs PBKS : आईपीएल 2024 सीजन के अपने दूसरे मैच में विराट कोहली वाली रॉयल चैलंजर्स बेंगलुरु ने जीत का स्वाद चखा. अपने घर में खेले जाने वाले मैच में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को चार विकेट से हराया. इस दौरान उसके लिए अंत में महिपाल लोमरोड़ और दिनेश कार्तिक ने तूफानी बल्लेबाजी से मैच की बाजी पलट डाली. जिससे आरसीबी ने चार गेंद पहले ही चार विकेट रहते 178 रनों के लक्ष्य को हासिल किया. अब आरसीबी के लिए इस सीजन पहली बार बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलने वाले महिपाल लोमरोड़ ने कार्तिक की सलाह का खुलासा कर डाला.

 

महिपाल ने 8 गेंद में ठोके 17 रन 


महिपाल ने टीम को अंत में जब 18 गेंदों में 36 रन की दरकार थी, उस समय लोमरोड़ ने नंबर-आठ पर इम्पैक्ट प्लेयर के तौरपर बल्लेबाजी करते हुए आठ गेंदों में तीन चौके और दो छक्के से 17 रन की पारी खेली. जिस पर लोमरोड़ ने जीत के बाद कहा,

 

 

ईमानदारी से कहूं तो इम्पैक्ट प्लेयर का नियम काफी अजीब है. जब मैं बल्लेबाजी के लिए जाने लगा तो बड़ा अजीब सा एहसास हो रहा था. इस नियम के चलते आपको हमेशा तैयार रहना होता है और कभी भी मैदान के अंदर जाना पड़ सकता है.

 


कार्तिक को लेकर क्या बोले लोमरोड़ ?

 

वहीं लोमरोड़ ने आगे दिनेश कार्तिक के साथ अंत में तेजी से निभाई गई 58 रनों की साझेदारी को लेकर कहा,

 

मेरे विचार से उनके साथ बल्लेबाजी करना ज्यादा आसान रहता है. आईपीएल में उनके पास 15 से 17 साल का अनुभव है तो वह मुझे यही कह रहे थे कि खुद को शांत रखो और आने वाली गेंद पर फोकस करो. ज्यादा उत्साहित और आक्रामक होने की जरूरत नहीं है.

 

वहीं लोमरोड़ ने अंत में अपने फिनिशर रोल को लेकर कहा,

 

पहले मैं टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करता था तो मुझे ज्यादा गेंद खेलने को मिलती थी. लेकिन अब इम्पैक्ट प्लेयर के तहत मुझे नीचे ही खेलने को मिल रहा है तो मैं उसी हिसाब से नेट्स में तैयारी कर रहा हूं. मैं अब नेट्स में जाकर सीधे बड़े-बड़े शॉट्स लगाता हूं, जिससे मदद मिली. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

RCB vs PBKS : विराट कोहली को IPL 2024 सीजन में पहली जीत के बाद आई राहुल द्रविड़ की याद, बताया ड्रेसिंग रूम में उनका दिया 'गुरुमंत्र'

RCB vs PBKS : महिपाल लोमरोड़ के छक्का लगाते ही क्यों घबरा गए दिनेश कार्तिक और फौरन उनसे क्या कहा? जीत के बाद खुद किया खुलासा

Virat Kohli Fan Breaches IPL Security : आईपीएल की सुरक्षा में बड़ी चूक! Live मैच में विराट कोहली को एक फैन ने मैदान में घुसकर जोस से पकड़ा, Video हुआ वायरल