MS Dhoni fan revelation: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आईपीएल 2024 सीजन में बेहद अलग अंदाज में नजर आए. धोनी ने निचले क्रम में बल्लेबाजी की और खूब चौके छक्के लगाए. लेकिन आरसीबी के खिलाफ ये बल्लेबाज अपनी टीम को जीत नहीं दिला सका. इसका नतीजा ये रहा कि धोनी की टीम प्लेऑफ्स में नहीं पहुंच पाई और माही की टीम को अंत में बाहर होना पड़ा. लेकिन पूरे टूर्नामेंट में फैंस ने सिर्फ धोनी- धोनी का नारा लगाया. इस बीच कई फैन ऐसे भी थे जिन्होंने बाउंड्री लाइन पार की और धोनी से मिलने के लिए बीच क्रीज पर पहुंच गए.
इसी में एक फैन ने अब वो कहानी सुनाई है कि आखिर धोनी से मिलने के बाद पूर्व कप्तान ने उन्हें क्या कहा था. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. तभी सिक्योरिटी तोड़ एक फैन सीधे मैदान में घुस आया और बीच पिच पर आकर धोनी को गले लगा दिया.
फैन का बड़ा खुलासा
धोनी का ये फैन सीधे भागता हुआ सिक्योरिटी को तोड़ माही के पास पहुंच गया. ऐसे में जैसे ही ये फैन धोनी के पास पहुंचा. धोनी ने पहले तो फैन के कंधे पर अपना हाथ रखा और फिर वो उससे बात करने लगे. उन्होंने ये भी दिलासा दिया कि सिक्योरिटी की टीम उन्हें कुछ नहीं करेगी. ऐसे में अब फैन ने ये खुलासा किया कि धोनी ने उस दौरान उन्हें क्या कहा था.
फैन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड की है. उसमें फैन ने कहा कि, माही भाई ने बोला, तुझे कुछ नहीं होगा. घबरा मत. मैं तुझे कुछ नहीं होने दूंगा. ये लोग तुझे कुछ नहीं करेंगे. इसके बाद मेरी आंखों से तो आंसू नहीं रुक पा रहे थे. माही भाई को इसलिए सब कहते हैं थाला फॉर ए रीजन.
माही भाई ने मुझे बचाया
फैन ने ये बताया कि जब मैं माही भाई के पांव में गिरा तो मैं उस समय का अनुभव बता नहीं सकता. फैन ने बताया कि माही भाई ने पूछा कि तेरी सांस इतनी ज्यादा क्यों फूल रही है. इसपर मैंने कहा कि मुझे थोड़ी सांस की दिक्कत है. तब उन्होंने बोला कि मैं वो संभाल लूंगा. मैंने फिर बताया कि मेरी नाक की सर्जरी है. तब उन्होंने कहा कि मैं देख लूंगा. मैंने उनसे 21 सेकेंड बात की. सबकुछ काफी तेजी से हो रहा था. मैं ये सबकुछ सुनकर रोने लगा. इसके बाद बाउंसर आया और उसने मेरे गले पर हाथ रखा. फिर माही ने बाउंसर को कहा कि तमीज से पेश आओ. इसके बाद धोनी ने कहा कि इसे कुछ मत करना. उन्होंने तीन बार ऐसा कहा. मैं बाउंसर्स को देखकर डर गया और धोनी को मैंने पकड़ लिया. फैन ने अंत में कहा कि मुझे कुछ न हो इसके लिए माही भाई ने बाउंसर्स ने गुजारिश की.
बता दें कि धोनी अगले सीजन में खेलेंगे या नहीं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन उन्होंने अब तक अपनी रिटायरमेंट को लेकर कुछ नहीं कहा है.
ये भी पढ़ें: