Mayank Yadav Bowling: युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव का आईपीएल 2024 में तूफानी गति से बल्लेबाजों को दहलाने का सिलसिला जारी है. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेल रहे इस पेसर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटे से ऊपर बॉलिंग की. इसके जरिए उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन के विकेट लिए. उन्होंने मैक्सवेल को 151 की स्पीड पर कैच आउट कराया तो ग्रीन को 146 की रफ्तार वाली गेंद से बोल्ड किया. इस तरह मयंक ने दो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को स्पीड से ही चकमा देकर आउट किया. उनकी स्पीड ने एक बार फिर से दुनिया में खलबली मचा दी. कई दिग्गजों ने उनकी बॉलिंग को सराहा.
21 साल के मयंक यादव ने अपने दूसरे ही आईपीएल मैच में बॉलिंग का आगाज 153.2 की स्पीड वाली गेंद के साथ किया. इस पर आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी रन आउट हुए. मैक्सवेल का स्वागत 145 की स्पीड वाली गेंदों से किया. फिर 151 की स्पीड से गेंद फेंकी जिस पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सही पॉजीशन में नहीं आ सके और मिड ऑन पर निकोलस पूरन को कैच दे बैठे. वे दो गेंद खेलकर बिना खाता खोले आउट हुए. मयंक ने फिर अपने पहले ओवर की समाप्ति 153 की स्पीड वाली गेंद से की.
मयंक ने डाली आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद
मयंक ने फिर आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद फेंकी जिसकी स्पीड 156.7 की रही. अगली दो गेंद 150 के आसपास रही. लेकिन चौथी गेंद स्टंप्स की लाइन में गिरी और जब तक ग्रीन का बल्ला आ पाता तब तक वह स्टंप्स बिखेरकर बाउंड्री तक पहुंच गई. गेंद ऑफ और मिडिल स्टंप के ऊपर रखी बेल को जाकर लगी थी. ग्रीन नौ रन बनाकर आउट हुए.
मयंक को दिग्गजों से मिली तारीफ
मयंक ने चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिए. उन्होंने 17 डॉट बॉल डाली. मैक्सवेल और ग्रीन के साथ उन्होंने रजत पाटीदार का विकेट भी लिया. मयंक इस सीजन दो मैचों में अभी तक 17 बॉल 150 किलोमीटर प्रतिघंटे से ऊपर की स्पीड से फेंक चुके हैं. मयंक की बॉलिंग देखकर सूर्यकुमार यादव, इयान बिशप, डेल स्टेन मुरीद हो गए. तीनों ने इस युवा की तारीफ में एक्स पर ट्वीट किए.
मयंक को लखनऊ ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में 20 लाख रुपये में लिया था. पहले सीजन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. आईपीएल 2023 में वे इंजरी के चलते खेल नहीं पाए. लेकिन अब तीसरे सीजन में वे खेल रहे हैं और धूम मचाए हुए हैं.
ये भी पढ़ें
IPL 2024 में रुपये लिए 24.75 करोड़, विकेट मिले जीरो, रन लुटाए 100, कोच बोले- उसकी कीमत...
IPL 2024: क्या युजवेंद्र चहल खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024? राजस्थान रॉयल्स के कोच ने ये क्या कह दिया
IPL 2024: हार्दिक पंड्या के बचाव में उतरे थे संजय मांजरेकर तो वायरल होने लगा जोफ्रा आर्चर का 10 साल पुराना ट्वीट, जानें क्या है कनेक्शन