MI vs DC IPL 2024: आईपीएल 2024 के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने हैं. यह मैच वानखेडे स्टेडियम में है. इसमें दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. दिल्ली की ओर से इस मुकाबले में दो नए चेहरे खेलते दिखेंगे. ऑस्ट्रेलिया के पेसर झाए रिचर्डसन और झारखंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र को मौका दिया गया है. मिचेल मार्श को चोट लगी है और वे बाहर हो गए. साथ ही ऑलराउंडर ललित यादव को पेसर रसिख सलाम की जगह लिया गया है. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने तीन बदलाव किए हैं. सूर्यकुमार यादव, रोमारियो शेफर्ड और मोहम्मद नबी को मौका मिला है. इन्होंने नमन धीर, डेवाल्ड ब्रेविस और क्वेना मफाका की जगह ली है.
MI और DC का आईपीएल 2024 में कैसा रहा खेल
MI vs DC हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है
मुंबई और दिल्ली की आईपीएल में 33 बार टक्कर हुई है. 18 बार मुंबई ने जीत हासिल की है तो 15 बार दिल्ली ने बाजी मारी. पिछले पांच मैचों को देखा जाए तो दिल्ली आगे है. उसने तीन बार कामयाबी हासिल की है. इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2023 में जो पिछला मुकाबला खेला गया था उसमें मुंबई ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी.
मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन
हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रोमारियो शेफर्ड, तिलक वर्मा, टिम डेविड, पीयूष चावला, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जिया, जसप्रीत बुमराह.
इंपेक्ट सब्सटीट्यूशन: आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, नमन धीर, नेहाल वढ़ेरा, शम्स मुलानी.
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन
ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, अभिषेक पोरेल, झाए रिचर्डसन, एनरिक नॉर्किया, इशांत शर्मा, खलील अहमद.
इंपेक्ट सब्सटीट्यूशन: कुमार कुशाग्र, यश दुल, जैक फ्रेजर-मेक्गर्क, सुमित कुमार, प्रवीण दुबे.
ये भी पढ़ें
RR vs RCB: फाफ डु प्लेसी ने हार के बाद विराट कोहली की बैटिंग को ठहराया जिम्मेदार! बोले- आखिरी ओवर्स में हम...
IPL 2024: एयरपोर्ट पर हेडफोन्स क्यों पहनते हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स, रोहित शर्मा ने खोला राज