MI vs KKR : हार्दिक पंड्या ने जीता टॉस, मुंबई की टीम ने हुआ एक बड़ा बदलाव, जानें दोनों टीमों की Playing XI

MI vs KKR : हार्दिक पंड्या ने जीता टॉस, मुंबई की टीम ने हुआ एक बड़ा बदलाव, जानें दोनों टीमों की Playing XI
मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या और केकेआर के कप्तान हार्दिक पंड्या

Highlights:

MI vs KKR : मुंबई इंडियंस ने जीता टॉसMI vs KKR : केकेआर की टीम पहले करेगी बल्लेबाजी

MI vs KKR : आईपीएल 2024 सीजन में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 51वां मुकाबला खेला जाना है. जिसमें मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ गई है. मुंबई की टीम में सिर्फ एक ही बदलाव हुआ और मोम्हाम्म्द नबी की जगह नमन धीर को शामिल किया गया है. जबकि केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. 

 

केकेआर की टीम का दमदार प्रदर्शन  


आईपीएल 2024 के जारी सीजन में केकेआर की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है और अभी तक नौ मैचों में छह जीत से 12 अंक लेकर अंकतालिका में टॉप-2 पर चल रही है. जबकि मुंबई की टीम 10 मैचों में तीन जीत और सात हार के साथ छह अंक लेकर 10 टीमों में नौवें पायदान पर काबिज है. इससे साफ़ जाहिर है कि वर्तमान फॉर्म के हिसाब से केकेआर का पलड़ा भारी नजर आ रहा है लेकिन वह इस सीजन पहली बार मुंबई का सामना करने उसके घरेलू वानखेड़े मैदान में उतरेगी.

 

मुंबई का पलड़ा भारी 


मुंबई और केकेआर के बीच आईपीएल इतिहास में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इन दोनों टीमों के बीच 32 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें 23 मुकाबले में मुंबई ने बाजी मारी और केकेआर की टीम सिर्फ नौ बार ही जीत सकी है. इस लिहाज से देखा जाए तो मुंबई का पलड़ा केकेआर पर काफी भारी नजर आ रहा है.

 

मुंबई इंडियंस की Playing XI :- इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्जिया, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा.

 

मुंबई के इम्पैक्ट प्लेयर की लिस्ट :- रोहित शर्मा, शम्स मुलानी, शिवालिक शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, रोमारियो शेफर्ड.

 

केकेआर की Playing XI :- फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.

 

केकेआर के इम्पैक्ट प्लेयर की लिस्ट :- अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, श्रीकर भरत, शेरफेन रदरफोर्ड, चेतन सकारिया.

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 के लिए 20 अंपायर और 6 मैच रेफरी के नामों का हुआ ऐलान, भारत के इन तीन लोगों को मिला अहम रोल

बड़ी खबर: भारत नहीं रहा टेस्‍ट में नंबर वन, इस टीम ने ताज छीनकर दिया जोर का झटका

IPL 2024: आईपीएल में फैले फिक्सिंग के जाल को खुलने में लगे पांच साल, ब्रिटेन से हुई थी शुरुआत, लीग पर ऐसे लगा धब्‍बा