हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2024 के 55वें मुकाबले में आमने सामने है. मुंबई का इस लीग में सफर पहले ही खत्म हो गया है और वो अपना सम्मान बचाने के लिए मैदान पर उतरी है, जबकि हैदराबाद प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. ऐसे में हैदराबाद के लिए ये मुकाबला काफी है. इस अहम मैच में टॉस मुंबई के पक्ष में रहा और कप्तान पंड्या ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया.
मुंबई ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया. गेराल्ड कोएत्जी की जगह हरियाणा के ऑलराउंडर अंशुल कंबोज को डेब्यू का मौका मिला. वहीं हैदराबाद ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया. मयंक अग्रवाल की वापसी हुई है. वो नंबर तीन पर बैटिंग करेंगे.
मुंबई इंडियंस की Playing XI :- इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा.
मुंबई के इम्पैक्ट प्लेयर की लिस्ट :- नेहल वधेरा, शम्स मुलानी, शिवालिक शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, रोमारियो शेफर्ड.
सनराइजर्स हैदराबाद की Playing XI: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को जानेसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन.
सनराइजर्स हैदराबाद के इंपैक्ट प्लेयर: उमरान मलिक, मयंक मार्कंडेय, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, जयदेव उनादकट
हेड टू हेड रिकॉर्ड
मुंबई और हैदराबाद के बीच आईपीएल इतिहास में कुल 22 मैच खेले गए हैं, जिसमें 12 बार मुंबई ने जीत हासिल की, जबकि हैदराबाद 10 बार जीती. वहीं वानखेड़े स्टेडियम में दोनों की ये 8वीं टक्कर है. इससे पहले सात बार दोनों इस मैदान पर भिड़ चुकी हैं. मुंबई ने पांच बार अपने घर में हैदराबाद को हराया. जबकि हैदराबाद ने दो बार मेजबान के घर में जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें
CSK-RCB के सितारे को IPL 2024 में नहीं मिला मौका तो जताई खुशी, बॉलर्स के कत्लेआम पर कहा- विकेट का क्या मतलब जब...
कोहली को परेशान करने के लिए रिटायरमेंट से आने वाला पाकिस्तानी गेंदबाज T20 World Cup से बाहर? स्पॉट फिक्सिंग के चलते बाबर आजम की बढ़ी टेंशन