MS Dhoni, PBKS vs CSK : आईपीएल 2024 सीजन में महेंद्र सिंह धोनी ने जबसे चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ी, तबसे वह बल्लेबाजी क्रम में अपने आपको काफी नीचे रखते चले जा रहे थे. इसका नतीजा ये रहा कि धर्मशाला के मैदान में वह पंजाब किंग्स के सामने अंतिम ओवर्स खेलने के लिए नंबर-9 पर बल्लेबाजी करने आए. हालांकि धोनी को अपने टी20 करियर के 392 मैचों बाद पहली बार इतना नीचे बल्लेबाजी करते पाया गया. लेकिन धोनी को पहली बार टी20 करियर में नंबर-9 पर आना काफी भारी पड़ा और वह गोल्डन डक का शिकार बनकर चलते बने. जिससे चेन्नई की टीम अंत में तेजी से रन भी नहीं बटोर सकी.
शार्दुल ठाकुर से भी नीचे आए धोनी
दरअसल, धर्मशाला के मैदान में पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने सीएसके के बल्लेबाजों को क्रीज पर ज्याता टिकने नहीं दिया. चेन्नई के लिए जब 16वें ओवर में मिचेल सैंटनर पवेलियन चलते बने और उनकी टीम को 122 रन के स्कोर पर छठवा झटका लगा. उस समय सभी को लगा कि अब धोनी बल्लेबाजी करते नजर आएंगे. लेकिन धोनी ने यहां से भी खुद का बैटिंग आर्डर नीचे रखा और शार्दुल ठाकुर को आगे भेजा. शार्दुल हालांकि 11 गेंदों में दो चौके और एक छक्के से 17 रन बनाकर आउट हुए तो धोनी अपने लंबे टी20 करियर में पहली बार 19वें ओवर में नंबर-9 पर बल्लेबाजी करने आए. धोनी को उनकी यही गलती भारी पड़ी और वह हर्षल पटेल की पहल गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन चलते बने.
ये भी पढ़ें :-
MS Dhoni को गोल्डन डक पर आउट कर हर्षल पटेल ने क्यों नहीं मनाया जश्न, बोले- मुझमें उनके लिए...
पैट कमिंस ने T20 World Cup के लिए 19 टीमों को दी चेतावनी, बोले- हम सेमीफाइनल खेलेंगे, बाकी आप लोग...
IPL 2024 सीजन के बीच पाकिस्तान से T20I सीरीज नहीं खेलेंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी! BCCI और ECB के बीच शर्त का फंसा पेंच, जानें क्या है मामला ?