Ms Dhoni London: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की रिटायरमेंट को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. धोनी की टीम आरसीबी के खिलाफ हारकर प्लेऑफ्स से बाहर हो चुकी है. धोनी पूरे सीजन चोटिल थे लेकिन इसके बावजूद वो मैच खेलते रहे. ऐसे में धोनी अगले सीजन में हिस्सा लेंगे या नहीं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन अब एक नई रिपोर्ट आई है जिसमें कहा जा रहा है कि एमएस धोनी अपनी चोट का इलाज कराने के लिए लंदन जा सकते हैं. धोनी मसल टियर से जूझ रहे हैं.
चोट का इलाज कराने लंदन जाएंगे माही
न्यूज18 की खबर के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स के एक सूत्र ने कहा कि धोनी अपनी मसल टियर के इलाज के लिए लंदन जाने वाले हैं. धोनी इस चोट की रिकवरी के बाद ये फैसला लेंगे की उन्हें आगे खेलना है या रिटायर होना है. बता दें कि धोनी की टीम के साथ तीसरी बार ऐसा हुआ है जब टीम प्लेऑफ्स में नहीं पहुंच पाई. डिफेंडिंग चैंपियन को एम चिन्नास्वीम स्टेडियम में 27 रन से हार का सामना करना पड़ा. धोनी ने इस दौरान 13 गेंद पर 25 रन ठोके.
लेकिन अब रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि मसल टियर की पूरी रिकवरी के बाद ही धोनी ये फैसला लेंगे कि उन्हें आगे खेलना है या नहीं. धोनी फिलहाल पूरी तरह फिट नहीं हैं. ऐसे में उन्हें पूरी तरह से रिकवर करने में 5-6 महीने का वक्त लग सकता है.
ये भी पढ़ें: