MS Dhoni Retirement: एमएस धोनी का क्‍या आज आखिरी मैच है? टॉस से ठीक पहले CSK ने फैंस से की गुजारिश

MS Dhoni Retirement: एमएस धोनी का क्‍या आज आखिरी मैच है? टॉस से ठीक पहले CSK ने फैंस से की गुजारिश
एमएस धोनी का ये सीजन आखिरी माना जा रहा है

Story Highlights:

MS Dhoni Retirement: धोनी के रिटायरमेंट की अटकलें तेज

सीएसके ने मैच के बाद फैंस से स्‍टेडियम में रहने की गुजारिश की

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच चेपॉक में आईपीएल 2024 का 61वां मैच खेला जाएगा. इस मैच से ठीक पहले चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने सोशल मीडिया पर एक खास अपील की, जिसके बाद एमएस धोनी से रिटायरमेंट की अटकलें तेज हो गई हैं. उनके रिटायरमेंट पर कयास लगाए जाने लगे. दरअसल चेन्‍नई और राजस्‍थान के बीच मुकाबला चेन्‍नई के चेपॉक में खेला जा रहा है. चेन्‍नई का अपने घर में ये आखिरी लीग मैच है. इसके बाद इस मैदान पर आईपीएल का दूसरा क्‍वालिफायर और फाइनल खेला जाएगा.

चेन्‍नई की टीम अभी प्‍लेऑफ की रेस में बनी हुई है. पॉइंट टेबल में वो चौथे नंबर पर है. प्‍लेऑफ को अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई वाली सीएसके को हर हाल में राजस्‍थान को हराना होगा. चेन्‍नई के लिए ये करो या मरो मुकाबला है. इस मैच के टॉस से ठीक पहले फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट किया, जिसने फैंस की धड़कनें बढ़ा दी. चेन्‍नई ने पोस्‍ट करके फैंस से खास गुजारिश की है.

 

 

 

फैंस का कहना है कि वो इसके लिए तैयार नहीं है. एक यूजर ने कहा कि क्‍या धोनी का ये आखिरी आईपीएल मैच होने वाला है. कुछ फैंस का कहना है कि मैच के बाद जो कुछ भी होने वाला है, वो शायद रुलाने वाला है. धोनी का ये आखिरी सीजन माना जा रहा है. सीजन के आगाज से पहले धोनी ने टीम की कप्‍तानी भी छोड़ दी थी और गायकवाड़ को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की जिम्‍मेदारी सौंप दी थी.   

 

ये भी पढ़ें :- 

KKR vs MI : रसेल और चक्रवर्ती के कहर से केकेआर ने मुंबई को घर में किया ढेर, 16-16 ओवर की बाजी जीत IPL प्लेऑफ में बनाई जगह

IRE vs PAK: पाकिस्तान की आयरलैंड के सामने हार से हुई फजीहत, गुस्से में तमतमाए शोएब अख्तर और जुनैद खान ने लगाई लताड़

IPL फ्रेंचाइजी से एस श्रीसंत ने लगाई गुहार, 'इन खिलाड़ियों के पैसे तो लौटा दो', कहा- बच्चों की शादी…