CSK vs RR : आईपीएल 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जब राजस्थान रॉयल्स के सामने अपने घरेलू मैदान में लीग स्टेज का आखिरी मैच खेलने उतरी. उससे पहले सीएसके फ्रेंचाइजी ने फैंस से आपली की थी कि कोई भी फैन मैदान छोड़कर न जाए और कुछ स्पेशल होगा. इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि क्या धोनी चेन्नई के मैदान में आखिरी बार मैच खेलते नजर आएंगे. हालांकि राजस्थान पर जीत के बाद ऐसा कुछ नहीं हुआ और चेन्नई के खिलाड़ियों को मेडल पहनकर ख़ास तरीके से सम्मानित किया गया.
चेन्नई के खिलाड़ियों को पहनाया गया ख़ास मेडल
राजस्थान रॉयल्स के सामने चेन्नई सुपर किंग्स ने 18.2 ओवरों में ही 142 रनों का पीछा आसानी से कर डाला. जिससे चेन्नई ने 10 गेंद रहते पांच विकेट से दमदार जीत दर्ज करने के साथ प्लेऑफ की उम्मीदें ज़िंदा रखी. इस तरह चेन्नई की ये उसके घरेलू चेपॉक के मैदान में 50वीं जीत थी. इस ख़ास मौके पर महेंद्र सिंह धोनी सहित सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया. जबकि इसके साथ ही चेन्नई के खिलाड़ियों ने फैंस का शुक्रिया अदा करने के लिए मैदान के चारो ओर लैप भी पूरा किया. इस दौरान चेन्नई की जीत में उनके पूर्व खिलाड़ी और चिन्ना थाला कहे जाने वाले सुरेश रैना भी नजर आए.
प्लेऑफ के करीब पहुंची चेन्नई
वहीं मैच की बात करें तो चेन्नई के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक तीन विकेट सिमरजीत सिंह ने चटकाए. वहीं बल्लेबाजी में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 41 गेंदों में एक चौके और दो छक्के से 42 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली. जिससे चेन्नई की टीम ने 13वें मैच में सात जीत से 14 अंक हासिल कर लिए और उनकी टीम 0.53 के नेट रन रेट के साथ तीसरे पायदान पर आ गई है. अब चेन्नई को लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला आरसीबी के सामने 18 मई को खेलना है.
ये भी पढ़ें :-
विराट कोहली के 250वें IPL मैच से पहले RCB ने पोस्ट की स्पेशल फोटो, दूसरी फ्रेंचाइजियों को चिढ़ाया
विराट कोहली ने IPL 2024 सीजन के बीच अपने स्ट्राइक रेट को क्यों बढाया? खुद किया बड़ा खुलासा