महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान नहीं है. उन्होंने आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले ही ऋतुराज गायकवाड़ को यह जिम्मेदारी दे दी. लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में धोनी अंपायर्स के फैसलों से दो बार नाखुश दिखे. हालांकि कप्तान गायकवाड़ ने इस दौरान कोई रिएक्शन नहीं दिया. धोनी पहले बैटिंग के दौरान अंपायर से खफा हुए फिर जब चेन्नई बॉलिंग कर रही थी तब भी उन्होंने नाराजगी जाहिर की. दोनों बार यह पूर्व कप्तान वाइड नहीं देने और देने को लेकर गुस्सा हुआ. इन फैसलों का हालांकि मैच के नतीजे पर ज्यादा बड़ा असर नहीं पड़ा. पंजाब ने यह मैच सात विकेट से जीता. उसने 163 रन का लक्ष्य मिला था जिसे 13 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया गया.
धोनी सबसे पहले चेन्नई की बैटिंग के दौरान 20वें ओवर में अंपायर से सहमत नहीं दिखे. अर्शदीप सिंह की ओर से फेंके गए ओवर की चौथी गेंद शॉर्ट पिच रही. धोनी को लगा कि गेंद सिर से काफी ऊपर थी तो वाइड दी जानी चाहिए थी. लेकिन चेन्नई ने अपने रिव्यू पहले ही बर्बाद कर दिए थे. ऐसे में धोनी मैदानी अंपायर के फैसले को चुनौती नहीं दे पाए. वाइड नहीं दिए जाने की नाराजगी उनके चेहरे पर साफ दिखी. वे काफी देर तक अंपायर को देखते रहे. उन्होंने हाथों से इशारा भी किया लेकिन मैदानी अंपायर नहीं डिगे. इस तरह से पंजाब को एक डॉट बॉल मिली. साथ ही धोनी के हाथों से रन बनाने का मौका निकल गया.
धोनी बॉलिंग के दौरान भी अंपायर से हुए नाराज
धोनी और अंपायर का टकराव फिर चेन्नई की बॉलिंग में दिखा. पंजाब की पारी के 17वें ओवर में मुस्तफिजुर रहमान बॉलिंग कर रहे थे. चौथी गेंद ऑफ साइड में बाहर की तरफ फेंकी गई. अंपायर ने इसे वाइ़ड दिया. धोनी सहमत नहीं थे तो कप्तान गायकवाड़ ने रिव्यू लिया. लेकिन गेंद ट्राम लाइन के पास से जा रही थी. ऐसे में मैदानी अंपायर का फैसला बरकरार रहा. सीएसके के रिव्यू इससे खत्म हो गए. इसके बाद पांचवीं गेंद छोटी लैंथ पर गिरी और अंपायर ने इसे भी वाइड कहा. धोनी इससे भी खुश नहीं थे. वे इस दौरान असहमति में गर्दन हिलाते दिखे. लेकिन वे कुछ कर नहीं सकते थे.
धोनी की अंपायर्स से रही है टकराहट
धोनी अपने कप्तानी के दिनों में कई बार अंपायर्स से वाइड से जुड़े फैसलों को लेकर भिड़े हैं. तब अपने दबदबे से वे कई अंपायर्स को बैकफुट पर धकेल देते थे और अपने पक्ष में फैसले करा लिए करते थे. एक बार तो आईपीएल में वे नो बॉल के मसले पर डग आउट से मैदान के अंदर घुस गए थे. तब उनकी अंपायर्स से तीखी बहस हुई थी.
ये भी पढ़ें :-
बड़ी खबर: पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए मैचों के लिए ICC को भेजी खास दरख्वास्त, इस शहर में रखने की बनाई योजना
Oman Squad: ओमान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए 6 पाकिस्तानी और 4 भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बनाई टीम, जानिए कौन-कौन हुआ शामिल