IPL 2024 में पंजाब किंग्स के प्रदर्शन पर भड़की मालकिन प्रीति जिंटा, सोशल मीडिया पर भड़ास निकालते हुए कहा - हमने कप्तान को...

IPL 2024 में पंजाब किंग्स के प्रदर्शन पर भड़की मालकिन प्रीति जिंटा, सोशल मीडिया पर भड़ास निकालते हुए कहा - हमने कप्तान को...
आईपीएल 2024 सीजन में चेन्नई के खिलाफ मैच के दौरान पंजाब का खिलाड़ी और मालकिन प्रीति जिंटा

Highlights:

IPL 2024, PBKS : पंजाब किंग्स के प्रदर्शन पर भड़की मालकिन प्रीती जिंटा

IPL 2024, PBKS : पंजाब किंग्स की टीम आठवें स्थान पर काबिज है

IPL 2024, PBKS : आईपीएल इतिहास में अभी तक खिताबी जीत को बेताब पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2024 सीजन में भी अभी तक कुछ ख़ास नहीं कर सकी. पंजाब के लिए बीच सीजन उसके कप्तान शिखर धवन चोटिल होकर अभी तक बाहर चल रहे हैं. जबकि उनकी जगह सैम करन ने कप्तानी संभाली तो कई रोमांचक मैच अंतिम पलों में हार गए. जिससे पंजाब किंग्स की टीम अभी तक 11 मैचों में चार जीत सात हार से अंकतालिका में आठवें स्थान पर चल रही है तो उनकी मालकिन प्रीति जिंटा ने अपनी भड़ास सोशल मीडिया पर निकाली.


प्रीति जिंटा ने क्या कहा ?


दरअसल, पंजाब किंग्स के प्रदर्शन को देखकर उनके एक फैन ने एक्स हैंडल पर टीम की मालकिन प्रीति जिंटा को टैग करके सवाल पूछा कि इस साल पंजाब किंग्स टीम के प्रदर्शन पर आप क्या कहना चाहेंगी. जिस पर प्रीति जिंटा ने रिप्लाई देते हुए लिखा,

 

जाहिर सी बात है कि जिस तरह की स्थिति में हमारी टीम है, उससे मैं खुश नहीं हूं. हमने अपना कप्तान इंजरी के चलते खो दिया. कुछ मैच काफी शानदार रहे लेकिन कुछ हमारे हिसाब से नहीं गए. हम भविष्य में तभी अच्छा कर सकते हैं, जब हम अपने घर में जीत हासिल करेंगे. हर मुश्किल वक्त में हमारा समर्थन करने के फैंस का बहुत-बहुत शुक्रिया.

 

 

पंजाब का बुरा हाल 


आईपीएल 2024 सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी शिखर धवन के हाथ में थी. लेकिन 9 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के सामने फील्डिंग करते हुए शिखर धवन चोटिल हो गए और अभी तक वापसी नहीं कर सके हैं. धवन के जाने के बाद पंजाब की कप्तानी सैम करन ने संभाली लेकिन उनके नेतृत्व में पंजाब को अपने नए मुल्लांपुर के घरेलू मैदान में कई करीबी मैचों में हार का सामना करना पड़ा ओर यही पंजाब के आईपीएल 2024 सीजन से बाहर होने का प्रमुख कारण बनता नजर आ रहा है. पंजाब के अभी तीन मैच बाकी है और तीनों में जीत दर्ज करती है तो वह 14 अंको के साथ अभी भी प्लेऑफ के लिए रास्ता बना सकी है. लेकिन उसे -0.187 के नेट रन रेट में भी सुधार करना होगा.     

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 : भारत-पाकिस्तान के बीच नहीं होगी फाइनल की जंग, सौरव गांगुली ने इन दो टीमो के बताए नाम

T20 WC 2024: टीम इंडिया की जर्सी की फोटो हुई लीक तो BCCI पर भड़के फैंस, कहा- इससे खराब कुछ नहीं

LSG vs KKR: बैन होते ही कोलकाता के खिलाड़ी की बदल गई चाल, BCCI को चिढ़ाया, विकेट लेने के बाद मनाया अलग तरह का जश्न