RCB vs DC : आईपीएल 2024 सीजन में लीग स्टेज के अंतिम फेज में आरसीबी की टीम ने धमाल कर डाला. आरसीबी की टीम शुरुआती आठ मुकाबलों में सिर्फ एक ही मैच जीत सकी थी. इसके बाद विराट कोहली वाली आरसीबी अलग अंदाज में नजर आई और लगातार पांच मैच जीतकर आईपीएल 2024 सीजन के प्लेऑफ की दहलीज तक भी आ पहुंची है. इस तरह आरसीबी की टीम के साथ ऐसा क्या हुआ कि वह लगातार पांच मैच जीत गई. उनके विनिंग फ़ॉर्मूला को आईपीएल 2023 सीजन में रिंकू सिंह के सामने अंतिम ओवर में पांच छक्के खाने वाले यश दयाल ने बताया, जो इस सीजन आरसीबी के लिए बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं.
यश दयाल ने झटके तीन विकेट
यश दयाल ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने सबसे अधिक तीन विकेट झटके और आरसीबी को 47 रन से जीत दिलाने के बाद कहा,
हमारी टीम में सबसे ख़ास बात ये रही कि जब हम लगातार मैच हार रहे थे तो हमारी टीम में किसी ने किसी पर अंगुली नहीं उठाई. जिससे हम पूरे सीजन पॉजिटिव रहे और मनोबल को ज्यादा गिरने नहीं दिया. इसे स्वीकार करके मजबूत वापसी की और अटैकिंग अप्रोच को अपनाया, यही मेरे ख्याल से आरसीबी का विनिंग फ़ॉर्मूला है.
ये भी पढ़ें :-