RCB vs DC : 33 साल का ये खिलाड़ी बना लकी चार्म, जबसे टीम में आया कोहली वाली RCB को नहीं मिली हार, जानें कौन है ये धुरंधर?

RCB vs DC : 33 साल का ये खिलाड़ी बना लकी चार्म, जबसे टीम में आया कोहली वाली RCB को नहीं मिली हार, जानें कौन है ये धुरंधर?
आईपीएल 2024 में मैच के दौरान कप्तान फाफ और उनके साथ स्वप्निल सिंह

Highlights:

RCB vs DC : विराट कोहली की टीम का लकी चार्म खिलाड़ी

RCB vs DC : स्वप्निल सिंह के आने से आरसीबी जीती लगातार 5 मुकाबले

RCB vs DC : आईपीएल 2024 सीजन में विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत की रफ़्तार पकड़ ली है. इसके पीछे आरसीबी की टीम में शामिल होने वाले 33 साल के एक खिलाड़ी को लकी चार्म माना जा रहा है. जिसके प्लेइंग इलेवन में आने से आरसीबी की टीम अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है. यही कारण है कि आरसीबी के लिए गेंद और बल्ले से अहम योगदान देने वाले स्वप्निल सिंह को आरसीबी के फैंस अब सोशल मीडिया पर लकी चरम बता रहे हैं.

 

स्वप्निल ने किया कमाल का प्रदर्शन 


स्वप्निल सिंह की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में इस सीजन पहला मैच हैदराबाद के खिलाफ खेला था. इस मैच में उन्होंने 40 रन देकर दो विकेट झटके जबकि 12 रन का योगदान दिया था. इसके बाद दूसरे मैच में गुजरात के खिलाफ बैटिंग नहीं आई और गेंदबाजी में एक विकेट लिया. जबकि तीसरे मैच में फिर से गुजरात के खिलाफ अंत में नाबाद 15 रन बनाए तो सिर्फ एक रन गेंदबाजी में दिया. जबकि चौथे मैच में पंजाब के खिलाफ फिर से दो विकेट झटके और एक रन नाबाद बनाया. इसके बाद दिल्ली के खिलाफ पावरप्ले के पहले ओवर में डेविड वॉर्नर जैसे बल्लेबाज का शिकार किया. जिससे लेफ्ट आर्म स्पिनर स्वप्निल सिंह अभी तक पांच मैचों में छह विकेट अपने नाम कर चुके हैं उनके आने से अभी तक आरसीबी की टीम एक भी मैच हारी नहीं बल्कि पांच लगातार जीती है.


उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं स्वप्निल सिंह 


वहीं स्वप्निल सिंह उत्तर प्रदेश के रायबरेली से आते हैं और घरेलू क्रिकेट में उत्तराखंड से खेलने के बाद इन दिनों बड़ौदा की टीम से खेलते नजर आते हैं. स्वप्निल आरसीबी से पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का भी हिस्सा रह चुके हैं. स्वप्निल के नाम घरेलू क्रिकेट में 76 फर्स्ट क्लास मैचों में 181 विकेट और 63 लिस्ट ए मैचों में 67 विकेट जबकि 80 टी20 मैचों में उनके नाम 69 विकेट शामिल हैं. लेकिन आईपीएल 2024 सीजन में अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए ये धुरंध खिलाड़ी आरसीबी का लकी चार्म बन चुका है, इस बात को खुद आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने स्वीकारा. फाफ ने दिल्ली के खिलाफ मैच में जीत के बाद कहा,

 

स्वप्निल ने बहुत अच्छी तरीके से काम किया है और इसके पीछे काफी कड़ी मेहनत है, मेरे ख्याल से हम प्रैक्टिस में जैसा कर रहे हैं, उसे सही तरीके से मैच में लेकर आ रहे हैं. हम प्रोसेस की बात करते हैं और फिर उसे हासिल करते हैं. पहले पांच से छह मैच में हमें विकेट नहीं मिल रहे थे लेकिन अब हम पिछले पांच मैचों में दो से तीन बार टीमों को ऑलआउट कर चुके हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Virat Kohli-Sourav Ganguly : विराट कोहली और सौरव गांगुली ने 'नो हैंडशेक' विवाद को भुलाया, RCB की जीत के बाद दिखा ऐसा नजारा, देखें Video

'विराट कोहली की मैं काफी इज्‍जत करता हूं', मोहम्‍मद रिजवान ने पाकिस्‍तान को जिताने के बाद भारतीय स्‍टार को किया सलाम, जानें वजह

RCB vs DC : पाटीदार के धमाके और कहर गेंदबाजी से RCB ने प्लेऑफ की तरफ बढ़ाया कदम, दिल्ली को अपने घर में 47 रन से रौंदकर खोला जीत का ‘पंजा’