RCB vs CSK, Weather Update : बादलों की लुका-छिपी के बीच मौसम ने ली करवट, आरसीबी को मिली गुड न्यूज, जानें बारिश होगी या नहीं?

RCB vs CSK, Weather Update : बादलों की लुका-छिपी के बीच मौसम ने ली करवट, आरसीबी को मिली गुड न्यूज, जानें बारिश होगी या नहीं?
बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम

Story Highlights:

RCB vs CSK, Weather Update : आरसीबी और सीएसके के बीच मौसम की अपडेट

RCB vs CSK, Weather Update : आरसीबी और सीएसके मैच से पहले बदला मौसम का मिजाज

RCB vs CSK, Weather Update : आईपीएल 2024 सीजन में18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच होने वाले अहम मुकाबले से पहले सबकी नजरें स्टेडियम पर छाए काले बादलों पर भी हैं. प्लेऑफ के लिए निर्णायक मुकाबले पर बारिश का संकट बना हुआ है. मौसम विभाग ने शहर में ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है, लेकिन इस बीच आरसीबी के लिए एक खुशखबरी सामने आई है.

साफ़ नजर आया मौसम  


दरअसल, भारतीय मौसम विभाग ने आज के दिन बेंगलुरु शहर में हल्की और मध्यम बारिश होने की उम्मीद जताई है. दो दिन पहले तक कयास लगाए जा रहे थे कि मैच होना संभव ही नहीं है. लेकिन, ताजा अपडेट के अनुसार 18 मई को दोपहर 2 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक बारिश की उम्मीदें ज्यादा हैं. जबकि सुबह के समय भी मौसम साफ़ नजर आया. हालांकि रात के समय मौसम के खुलने के आसार हैं और पूरा मैच होने की संभावनाएं प्रबल नजर आ रही हैं. मगर बेंगलुरु का मौसम अपनी लुका-छिपी के लिए मशहूर है और खिली हुई धूप कब बारिश में बदल जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है.

मैच धुलने पर चेन्नई को फायदा


वहीं दोनों टीमों के लिए ये मैच प्लेऑफ के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण है। अगर आरसीबी ने सीएसके को 18 रनों से या 11 गेंदें शेष रहते हरा देती है तो 14 अंकों और बेहतर रन रेट के साथ अंतिम-4 में जगह बना लेगी. दूसरी ओर चेन्नई को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए सिर्फ जीत चाहिए. अगर बारिश के चलते मैच धुल जाता है, तो 15 अंकों के साथ सीएसके क्वालिफाई कर जाएगी. सीएसके के पास फिलहाल 13 मैचों में 14 अंक है. आरसीबी के लिए मैच में बारिश के चलते ओवरों की कटौती उसकी राह कठिन कर देगी. ऐसे में आरसीबी चाहेगी कि मैच में बारिश न आए और मैच 20-20 ओवर का हो,इसलिए आरसीबी के प्लेऑफ में जाने के लिए उसे मौसम का भी साथ चाहिए होगा. 

RCB vs CSK : बारिश के चलते अगर 5-5 ओवर का हुआ मुकाबला तो जानिए कितना होगा टारगेट और कोहली की टीम को कैसे दर्ज करनी होगी जीत?

IPL Impact Player Rule : रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने भी इम्पैक्ट प्लेयर नियम की बताई खामी, कहा - जय शाह ने इसे…

MI vs LSG : रोहित शर्मा से 10वीं हार के बाद मुंबई की मालकिन नीता अंबानी ने की लंबी बातचीत, Video हुआ वायरल तो फैंस ने किया ट्रोल