RCB vs DC : पाटीदार के धमाके और कहर गेंदबाजी से RCB ने प्लेऑफ की तरफ बढ़ाया कदम, दिल्ली को अपने घर में 47 रन से रौंदकर खोला जीत का 'पंजा'

RCB vs DC : पाटीदार के धमाके और कहर गेंदबाजी से RCB ने प्लेऑफ की तरफ बढ़ाया कदम, दिल्ली को अपने घर में 47 रन से रौंदकर खोला जीत का 'पंजा'
RCB vs DC मैच में जेक फ्रेजर मैकगर्क के आउट होने के बाद ख़ुशी से झूमते विराट कोहली

Highlights:

RCB vs DC : आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को घर में रौंदा

RCB vs DC : दिल्ली पर जीत से प्लेऑफ की रेस में आगे आई आरसीबी

RCB vs DC : आईपीएल 2024 सीजन में आरसीबी ने अंतिम स्टेज में लगातार जीत का पंजा खोला और दिल्ली कैपिटल्स के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को लगभग धाराशाई कर दिया. आरसीबी ने दिल्ली के सामने पहले खेलते हुए रजत पाटीदार (52 रन) की पारी से 187 रन बनाए और उसके बाद सभी गेंदबाजों के कहर प्रदर्शन से दिल्ली कैपिटल्स को 140 रन पर समेटकर उसे 47 रनों की हार का स्वाद चखाया. इसके साथ ही आरसीबी ने लगातार पांचवीं जीत दर्ज की और अब उसके नाम 13 मैचों में छठवीं जीत से 12 अंक हो गए हैं और विराट कोहली वाली टीम के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें जिंदा है. इसके लिए आरसीबी को अपना आखिरी मुकाबला सीएसके के खिलाफ हर हाल में जीतना होगा. जबकि बैन के चलते कप्तान ऋषभ पंत के बिना दिल्ली को 13वें मैच में सातवीं हार मिली और उनकी टीम के नाम 12 अंक है. ऐसे में दिल्ली को भी प्लेऑफ में बने रहना है और -0.482 का नेट रन रेट पॉजिटिव करने के लिए अंतिम मैच लखनऊ के खिलाफ बड़े अंतर से जीतना होगा. 


पाटीदार ने ठोकी फिफ्टी 


बेंगलुरु के मैदान में विराट कोहली ने ताबड़तोड़ 200 के स्ट्राइक रेट से शुरुआत की लेकिन दिल्ली के उनके पुराने साथी इशांत शर्मा ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया. जिससे कोहली 13 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के से 27 रन बनाकर चलते बने. जबकि कोहली के बाद कप्तान फाफ डुप्लेसी भी 6 रन ही बना सके. 36 रन पर दो विकेट खोने वाली आरसीबी के लिए रजत पाटीदार ने नंबर चार पर आकर 32 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के से 52 रनों की पारी खेली. जबकि 29 गेंदों में तीन चौक और दो छक्के से विक जैक्स ने भी 41 रन की पारी खेलकर आरसीबी को संभाला.

 

 

आरसीबी ने बनाए 187 रन 


137 पर चार विकेट खोने वाली आरसीबी के लिए अंत में 24 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के से 32 रनों की नाबाद पारी कैमरन ग्रीन ने खेली. जिससे उनकी टीम ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 187 रन बनाए. जबकि दिल्ली के लिए दो-दो विकेट खलील अहमद और रसिख सलाम ने चटकाए.  

 

127 पर दिल्ली के गिरे सात विकेट


188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत सही नहीं रही और पहले ही ओवर में स्पिनर स्वप्निल सिंह की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में काफी समय बाद वापसी करने वाले डेविड वॉर्नर दो गेंद में एक रन बनाकर चलते बने. जबकि अन्य विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर आठ गेंदों में दो चौके और दो छक्के से 21 रन ही बना सके. इसके अलावा बाकी बल्लेबाजी अभिषेक पोरेल (2), कुमार कुशाग्र (2), शाई हॉप (29) और ट्रिस्टन स्टब्स (3) भी कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे दिल्ली के 127 रन के स्कोर तक सात विकेट गिर चुके थे. 

 

 

अक्षर के आउट होते ही दिल्ली की टूटी उम्मीदें 


अब 127 रन पर सात विकेट खोने वाली दिल्ली के जीत की उम्मीदें कप्तान अक्षर पटेल ने 30 गेंदों में 5 चौके और तीन छक्के से जीवित रखी थी. लेकिन वह भी अहम समय पर 39 गेदों में 57 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद दिल्ली की हार लगभग तय हो चुकी थी  और आरसीबी के गेंदबाजों ने उसे 19.1 ओवरों में 140 रन पर समेट कर अपना 0.387 का नेट रन रेट भी सुधार लिया. आरसीबी के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक तीन विकेट यश दयाल और दो विकेट लॉकी फर्ग्युसन ने झटके. 

 

ये भी पढ़ें :- 

'IPL 2024 से टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान बाहर हो गए हैं अब...', पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने T20 वर्ल्ड कप के लिए क्यों कहा ऐसा ?

विराट कोहली के 250वें IPL मैच से पहले RCB ने पोस्ट की स्पेशल फोटो, दूसरी फ्रेंचाइजियों को चिढ़ाया

विराट कोहली ने IPL 2024 सीजन के बीच अपने स्ट्राइक रेट को क्यों बढाया? खुद किया बड़ा खुलासा