David Miller on Shubman Gill: गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज डेविड मिलर ने कहा कि कप्तान शुभमन गिल को बहुत कुछ सीखना है. भले ही वह इस आईपीएल सीजन में संघर्ष कर रहे हैं लेकिन वह अच्छी तरह से तालमेल बिठा रहे हैं. गिल की कप्तानी में गुजरात, जो 2022 में चैंपियन थी और पिछले साल हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में उपविजेता रही थी, उसकी प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी है क्योंकि टीम पाइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है. गुजरात टाइटंस की टीम को एक और हार मिली है. टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने घर पर 4 विकेट से हरा दिया. टीम न तो बल्लेबाजी और न ही गेंदबाजी में कुछ खास कमाल दिखा पाई.
गिल को काफी कुछ सीखना है
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली को आउट करने के लिए गुजरात की टीम ने डेब्यू में मानव सुथार की टीम में एंट्री दिलाई. लेकिन वो विराट को तंग नहीं कर पाए. हार के बाद मिलर ने कहा कि “शुभमन एक असाधारण खिलाड़ी हैं, जैसा कि हम सभी जानते हैं. वह अभी भी युवा है और उसे बहुत कुछ सीखना है.' लेकिन मुझे लगता है कि वह कप्तानी में वास्तव में अच्छी तरह से तालमेल बिठा रहा है.''
मिलर ने कहा, "यह कठिन भी है क्योंकि मार्जिन बहुत कम है." इसके अलावा मिलर ने टखने की सर्जरी के बाद रिकवरी कर रहे अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी को भी टीम के लिए नुकसान बताया. मिलर ने कहा. “शमी, पावरप्ले में अच्छा करते थे. ऐसे में हमें उनकी कमी खल रही है. वो रहते थे तो विकेट और इकॉनमी रेट नीचे रहती थी.
पावरप्ले के चलते फिसला मैच
बता दें कि बैंगलोर ने गुजरात के खिलाफ पावरप्ले में 148 रन के मामूली स्कोर का बचाव करते हुए 92 रन बनाए जिससे गुजरात के हाथों से मैच फिसल गया. वहीं पहले बल्लेबाजी करने वाली गुजरात की टीम पावरप्ले में सिर्फ 23 रन ही बना पाई थी. गुजरात का पावरप्ले रन रेट 7.54 और स्ट्राइक रेट 118.43 आईपीएल 2024 में 10 टीमों में सबसे कम है और उन्होंने पहले छह ओवरों में सबसे कम रन बनाए हैं.
मिलर ने स्वीकार किया कि गुजरात ने बल्ले और गेंद से निराशाजनक प्रदर्शन किया है. मिलर ने बताया कि आरसीबी के गेंदबाजों ने ज्यादा अच्छा खेल दिखाया. लेकिन हम अपनी लेंथ से चूक गए और पहले दो, ढाई, तीन ओवरों में वे पहले से ही 50-60 रन बना चुके थे,'' मिलर ने कहा, हमारे गेंदबाज लाइन लेंथ पर सही तरीके से कंट्रोल नहीं कर पाए जिसका हमें नुकसान हुआ. गुजरात को अगला मुकाबला 10 मई को घरेलू मैदान पर गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से खेलना है.
ये भी पढ़ें: