RCB vs SRH, IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2024 के 30वें मुकाबले में आमने-सामने है. हैदराबाद की टीम जहां शानदार प्रदर्शन के दम पर पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है. वहीं बेंगलुरु की टीम 6 में से 5 मुकाबले गंवाने के कारण सबसे आखिरी स्थान पर है. बेंगलुरु की नजर घर में जीत की पटरी पर लौटने की है.
जीत की तलाश कर रही आरसीबी ने इस मुकाबले में बड़ा बदलाव किया है. आरसीबी ने ग्लेन मैक्सवेल को आराम दिया है. वहीं मोहम्मद सिराज को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया. वहीं लॉकी फर्ग्युसन ने आरसीबी के लिए डेब्यू किया. दूसरी तरफ हैदराबाद ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. हैदराबाद ने 5 में से तीन मुकाबले जीते हैं. पैट कमिंस की अगुआई वाली हैदराबाद ने पिछले मैच में पंजाब को दो रन के करीबी अंतर से हराया था. आरसीबी की बात करें तो उसने अपना पिछला मैच मुंबई इंडियंस के हाथों 7 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया था.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, सौरव चौहान, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोड़, रीस टॉपली, विजयकुमार वैशाख, लॉकी फर्ग्युसन, यश दयाल
टॉस के वक्त दोनों कप्तानों ने क्या कहा?
डुप्लेसी ने टॉस के बाद कहा कि उनकी टीम ने अभी तक अपना बेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. वो अभी तक अपनी योग्यता के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाए और कुछ खिलाड़ी अपना बेस्ट नहीं कर पा रहे हैं. कमिंस का कहना है कि उन्होंने टीम में कोई बदलाव नहीं किया. टीम ने कुछ शानदार जीत हासिल की है.
ये भी पढ़ें:
MS Dhoni Retirement: एमएस धोनी क्या आईपीएल से रिटायरमेंट का करने वाले हैं ऐलान? दिग्गज भारतीय खिलाड़ी का आया बड़ा बयान, कहा- आप खुद समझदार हैं