ऋषभ पंत की अगुआई में दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 का अपना आखिरी लीग मैच जीत लिया है. दिल्ली ने अपने घर में लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रन से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को बचाए रखा है. इस शानदार जीत के बाद दिल्ली के कप्तान पंत काफी इमोशनल हो गए. फैंस के प्यार को देखकर वो खुद को रोक नहीं पाए और उन्हें अपना मुश्किल समय याद आ गया. उन्होंने जीत के बाद उस दर्दनाक हादसे को याद किया, जिस वजह से वो करीब डेढ़ साल तक मैदान से दूर रहे.
वो आखिरी मैच जीतने के बाद काफी इमोशनल हो गए. जीत के बाद दिल्ली के कप्तान ने कहा-
व्यक्तिगत रूप से, वापसी करना शानदार था. पूरे भारत से मिले सपोर्ट को देखकर खुशी हुई. डेढ़ साल के बाद काफी लंबा इंतजार करना पड़ा. मैं हर समय मैदान पर रहना चाहता हूं. कोई भी पल छोड़ना नहीं चाहता.
सड़क हादसे में बच गए थे पंत
दिसंबर 2022 में पंत सड़क हादसे का शिकार हो गए थे, जिसमें वो बाल- बाल बच गए थे, मगर हादसे में वो बुरी तरह से चोटिल हो गए थे, उन्हें काफी सर्जरी से भी गुजरना पड़ा. चोटिल होने की वजह से पंत को वनडे वर्ल्ड कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट छोड़ना पड़ा था. उन्होंने आईपीएल के इस सीजन से ही मैदान पर वापसी की और इसके बाद उनका टारगेट पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 है.
ये भी पढ़ें-