रियान पराग छह छक्कों से 84 रन ठोकने के बाद हुए इमोशनल, बहने लगे आंसू, रुंधे गले से बोले- काफी मुश्किल...

रियान पराग छह छक्कों से 84 रन ठोकने के बाद हुए इमोशनल, बहने लगे आंसू, रुंधे गले से बोले- काफी मुश्किल...
रियान पराग राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी समय से खेल रहे हैं.

Highlights:

रियान पराग ने 84 रन के जरिए आईपीएल का अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया.

रियान पराग लंबे समय से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं.

रियान पराग ने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 84 रन की धमाकेदार पारी खेली. राजस्थान रॉयल्स के इस युवा सितारे ने 45 गेंद में सात चौकों और छह छक्कों से अपने आईपीएल करियर की सबसे बड़ी पारी खेली. वे चौथे नंबर पर खेलने उतरे थे और आखिर तक नाबाद रहे. उनकी पारी के दम पर राजस्थान की टीम 36 पर तीन विकेट के स्कोर से 185 तक पहुंच गई. रियान पराग विस्फोटक पारी खेलने के बाद इमोशनल हो गए. मिड इंनिग्स के दौरान जब वे ब्रॉडकास्टर्स से बात कर रहे थे तब उनका गला रुंध गया. वे आंसुओं को रोकने की कोशिश कर रहे थे लेकिन कामयाबी नहीं मिली.

 

रियान पराग ने अपने सफर और इस दौरान पेश आई चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर बात की. इसी दौरान ने भावुक हो गए. उन्होंने कहा,

 

यह काफी मुश्किल था. मैं अभी थोड़ा इमोशनल हूं. लेकिन यह काफी सारी मेहनत का नतीजा है. मैंने खुद पर भरोसा रखा, काफी प्रैक्टिस की और उसके नतीजे दिख रहे हैं.

 

 

पराग ने आखिरी ओवर में नॉर्किया को कूटा

 

पराग ने राजस्थान के आखिरी ओवर में 25 रन बटोरे. उन्होंने इस ओवर में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया की जमकर पिटाई. पराग ने इस बॉलर को पहले दो लगातार चौके लगाए. फिर छक्का उड़ाने के बाद चौका बटोरा और पांचवीं गेंद पर फिर से छक्का ठोक दिया. आखिरी गेंद पर उन्हें एक रन मिला. इससे राजस्थान की टीम 19 ओवर के बाद 160 के स्कोर से 185 तक पहुंच गई. 

 

 

नॉर्किया को पीटने पर क्या बोले पराग

 

नॉर्किया की पिटाई को लेकर पराग ने कहा कि यह पर्दे के पीछे की काफी सारी प्रैक्टिस का नतीजा रहा. गेंदबाज के बजाए जो गेंद फेंकी जा रही थी उस पर ध्यान था. इस तरह की कई गेंदों के सामने उन्होंने प्रैक्टिस की थी और उसी वजह से वह उस तरह के शॉट लगाए जा सके. उन्होंने कहा कि विकेट के दोनों तरफ शॉट्स लगाने के लिए उनकी तैयारी थी. वे काफी समय से ऐसी तैयारी कर रहे थे. उनके पास इतनी पावर है कि वे यॉर्कर और छोटी गेंदों पर भी शॉट लगा सकें. कभी-कभी यह काम करता है और कभी नहीं.

 

 

संगकारा-सैमसन की इस सलाह से मिली मदद

 

पराग बल्लेबाजी के दौरान एक समय 26 गेंद में 26 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके बाद स्ट्रेटेजिक टाइम आउट में मुख्य कोच कुमार संगकारा और कप्तान संजू सैमसन ने उनसे बात की थी. उन्होंने उनसे आखिर तक डटे रहने को कहा था. पराग ने कहा कि इस पिच पर आते ही रन बनाना आसान नहीं था लेकिन एक बार आंखें जमने के बाद रन बनाए जा सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2024: रिकी पोंटिंग-सौरव गांगुली अंपायर से भिड़े, इस कंफ्यूजन में दिल्ली की पारी शुरू होते ही मचा बवाल

ICC Elite Panel Umpires: भारत के नितिन मेनन लगातार 5वीं बार शामिल, बांग्लादेश को पहली बार मौका, देखिए पूरी लिस्ट
IPL 2024: युवराज सिंह 16 बॉल में फिफ्टी ठोकने वाले की चप्पल से करेंगे पिटाई! बोले- लातों के भूत बातों से नहीं मानते