IPL 2024, GT vs MI : हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को जब अहमदाबाद के मैदान में गुजरात के सामने छह रन से हार मिली तो इसके बाद स्टैंड्स में हंगामा देखने को मिला. मुंबई की हार के बाद गुजरात के मैदान में फैंस आपस में भिड़ गए और जमकर लात-घूसे देखने को मिले. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
हार्दिक को पहले फैंस ने घेरा
दरअसल 24 मार्च को अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम गुजरात और मुंबई के बीच होने वाले मैच को लेकर खचाखच भरा हुआ था. इस मैच के दौरान हार्दिक पंड्या से गुजरात के फैंस खफा नजर आए. क्योंकि उन्होंने दो साल गुजरात की कप्तानी करने और एक बार आईपीएल खिताब साल 2022 में जिताने के बाद अचानक 2024 सीजन से पहले मुंबई इंडियंस में चले गए थे. जब मुंबई की जर्सी में हार्दिक नजर आए तो फैंस ने उन्हें बूइंग भी कर डाला.
गुजरात ने किया जीत से आगाज
वहीं मैच की बात करें तो शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात की टीम ने पहले खेलते हुए 168 रन बनाए और जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर सबसे अधिक तीन विकेट झटके. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवरों में 162 रन ही बना सकी और आईपीएल 2024 सीजन के पहले मैच में उसे छह रन से हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें :-