रोहित शर्मा आईपीएल 2024 के पिछले कुछ मैचों में रन नहीं बना पा रहे हैं. मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए वे सस्ते में आउट हो रहे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम पर रोहित शर्मा की फॉर्म के चलते दबाव रहेगा. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने इस बारे में राय रखी है. वे हिटमैन के नाम से मशहूर भारतीय कप्तान की फॉर्म से ज्यादा चिंतित नहीं है लेकिन उनका मानना है कि वह थके हुए हैं और उन्हें आगामी टूर्नामेंट से पहले आराम चाहिए होगा. रोहित मुंबई के पिछले पांच में से चार मैचों में दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए हैं.
रोहित इस साल लगातार खेल रहे हैं. दिसंबर-जनवरी में साउथ अफ्रीका दौरे के बाद वे अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में खेले. फिर इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट की सीरीज में बिजी रहे. अब आईपीएल खेल रहे हैं और इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का जिम्मा संभालेंगे. क्लार्क ने रोहित की फॉर्म के बारे में स्टार स्पोर्टस से बात करते हुए कहा कि भारतीय कप्तान खुद अपने प्रदर्शन से निराश होंगे. उन्होंने कहा,
रोहित अपने खेल के समझदार जज हैं और निसंदेह वह निराश होंगे. मेरे हिसाब से वह थोड़ी थकान महसूस कर रहे हैं. तरोताजा करने के लिए ब्रेक उनके लिए कमाल कर सकता है लेकिन भारतीय टीम के कप्तान और मुंबई इंडियंस के अहम खिलाड़ी के तौर पर आपको ब्रेक नहीं मिल रहा. उन्हें फॉर्म हासिल करनी होगी.
क्लार्क बोले- फॉर्म में आ जाएंगे रोहित शर्मा
रोहित हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में इंपेक्ट प्लेयर के तौर पर खेले थे. इससे चिंता जताई गई थी कि क्या वह पूरी तरह से फिट है. हालांकि रोहित सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में खेले थे और फील्डिंग में भी उतरे थे. क्लार्क का मानना है कि थोड़े समय की बात है रोहित बल्लेबाज के तौर पर अपने अंदाज में दिखेंगे. उन्होंने कहा,
वह अच्छे मूड में थे. वह खुश हैं जो कि अच्छी बात है. वह टाइमिंग को लेकर नहीं जूझ रहे हैं. रोहित जैसे खिलाड़ी के लिए फॉर्म में वापस आना कुछ ही समय की बात है. उम्मीद है कि वह तनाव कम लेंगे और अपने खेल पर फोकस करेंगे क्योंकि उनका बार-बार आउट होना खलता है. जब वह गेंद को टाइम करते हैं तो वह अपने सबसे अच्छे अंदाज में होते हैं.
ये भी पढ़ें
T20 World Cup 2024 : सूर्यकुमार, कोहली और रोहित नहीं बल्कि भारत के इन दो धुरंधर को रवि शास्त्री ने चुना वर्ल्ड कप के मैच विनर, बताया नाम और वजह
टी20 वर्ल्ड कप सेलेक्शन और प्रेस कॉन्फ्रेंस की वजह से IPL में खराब हुई रोहित शर्मा का फॉर्म, दिग्गज क्रिकेटर का बड़ा आरोप
T20 World Cup 2024 के लिए जसप्रीत बुमराह को क्या रेस्ट देगी मुंबई इंडियंस, कोच कीरोन पोलार्ड ने दी बड़ी अपडेट