GT vs MI, Rohit Sharma-Hardik Pandya : आईपीएल 2024 सीजन के पहले मैच में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को जब जीते हुए मैच के अंत में 6 रन से हार मिली तो रोहित शर्मा काफी नाराज नजर आए. रोहित मैच के बाद इतने अधिक नाराज नजर आए कि उन्होंने मुंबई फ्रेंचाइजी के मालिक आकाश अंबानी के सामने हार्दिक पंड्या को जमकर सुना डाला. इसी घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
मुंबई को मिली 6 रन से हार
दरअसल, गुजरात के सामने मुंबई को अंत में 30 गेंदों में जीत के लिए 43 रन चाहिए थे. लेकिन यहां से तिलक वर्मा (19 गेंद 25 रन) और टिम डेविड (10 गेंद 11 रन) ने धीमी बैटिंग से मैच खराब किया. जबकि हार्दिक पंड्या खुद बैटिंग करने नहीं आए और उन्होंने अपना नंबर-सात चुना. लेकिन हार्दिक भी अंत में 6 गेंद 19 रन के रोमांच में छक्का और चौका जड़ने के बाद आउट हुए तो फिर मुंबई को हारने से कोई नहीं बचा सका.
रोहित कई बार नजर आए खफा
गुजरात के खिलाफ मैच के दौरान एक दो बार नहीं बल्कि कई बार रोहित शर्मा हार्दिक से नाराज नजर आए. हार्दिक ने जब रोहित को बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग के लिए भेजा तो उस समय भी रोहित नाराज हुए थे. इसके बाद जब गुजरात की पारी समाप्त हुई तो रोहित के साथ जसप्रीत बुमराह भी हार्दिक पंड्या से काफी नाराज नजर आए. इस तरह हार्दिक के कप्तान बनने से मुंबई की टीम का हाल पहले मैच में काफी बिखरा सा नजर आया.
ये भी पढ़ें :-
दो दिन में बाबर आजम के दो विरोधियों ने खत्म किया संन्यास, T20 World Cup 2024 के लिए पाकिस्तानी टीम में ठोका दावा
RR vs LSG: सैमसन के धमाल और गेंदबाजों के कमाल से राजस्थान रॉयल्स 20 रन से जीता, आवेश-संदीप के आगे लखनऊ सुपर जायंट्स पस्त
2025 ICC Champions Trophy : भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं आई तो? PCB चेयरमैन बोले- हमारे यहां टूर्नामेंट नहीं होगा…