ग्रेट इंडियंन कपिल शर्मा शो की वापसी हो चुकी है और फैंस को जिस एपिसोड का सबसे ज्यादा इंतजार था आखिरकार वो आ चुका है. हम रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर वाले एपिसोड की बात कर रहे हैं. कपिल शर्मा ने इन दोनों क्रिकेटरों को अपने शो में बुलाया था जहां दोनों ने काफी खुलकर बात की. वहीं कई क्रिकेटरों के पोल भी खोले. इस दौरान रोहित शर्मा से ये भी पूछा गया कि वो अपने साथी क्रिकेटरों में से किसके साथ कभी रूम शेयर नहीं करेंगे तो इसपर ऐसा जवाब मिला जिसे सुन सभी चौंक गए.
इन दो क्रिकेटरों के साथ रूम शेयर नहीं करेंगे रोहित
कपिल ने जब रोहित से ये सवाल पूछा तो उन्होंने पहले इस मामले में श्रेयस अय्यर से बात की और फिर कहा कि हर क्रिकेटर को अपना अलग अलग कमरा मिलता है. इसके बाद उन्होंने कहा कि, अगर मुझे किसी खिलाड़ी के साथ रूप शेयर करने का मौका भी मिलता है तो भी मैं शिखर धवन और ऋषभ पंत के साथ कमरा शेयर नहीं करूंगा. रोहित ने कहा कि मुझे माफ कर दो लेकिन मैं इन दोनों के साथ रूम शेयर नहीं कर सकता. प्रैक्टिस के बाद ये लोग ऐसे ही अपने कपड़े फेंक देते हैं.
रोहित ने आगे कहा कि उनका कमरा हमेशा डीएनडी पर रहता है. क्योंकि ये लोग 1 बजे सोते हैं. ऐसे में सुबह हाउसकीपिंग वाला उनका कमरा साफ करता है. इन दोनों का रूम 3-4 दिन तक ऐसा ही रहता है. ऐसे में मुझे नहीं लगता कि मैं इनके साथ रूम शेयर कर सकता हूं.
ये भी पढ़ें :-
सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने पर नहीं दी रजामंदी, बोले- वह फिट है लेकिन…