RR vs LSG मैच में आफतों की बारिश, पहले स्पाइडर कैम फिर जिंग बेल खराब, आधे घंटे में हो सके 4 ओवर

RR vs LSG मैच में आफतों की बारिश, पहले स्पाइडर कैम फिर जिंग बेल खराब, आधे घंटे में हो सके 4 ओवर
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स मैच में स्पाइडर कैम का तार टूट गया.

Highlights:

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला जयपुर में है.

RR vs LSG मुकाबले में दो बार तकनीक कारणों के चलते बाधा आई.

आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबले में तकनीकी समस्याओं के चलते दो बार मैच रोकना पड़ा. ये घटनाएं मैच शुरू होते ही देखने को मिली. इसके चलते आधे घंटे में केवल चार ओवर ही फेंके जा सके. राजस्थान और लखनऊ के मुकाबले में पहले स्पाइडर कैम फिर जिंग बेल भी दिक्कत देखने को मिली. इन समस्याओं की वजह से करीब 15 मिनट तक मैच थमा रहा. आईपीएल 2024 का चौथा मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में है. इसमें राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता और पहले बैटिंग चुनी.

 

RR vs LSG IPL 2024 Scorecard

 

राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर ओपनिंग करने उतरे. लखनऊ की ओर से मोहसिन खान ने बॉलिंग की शुरुआत की. उन्होंने दो ही गेंद फेंकी थी कि स्पाइडर कैम जाम हो गया. उसका एक तार टूटकर मैदान में गिर गया. इसकी वजह से खेल रूक गया. तार टूटने की वजह से स्पाइडर कैम नीचे आ गया और अटक गया. तकनीकी स्टाफ को मैदान में आना पड़ा और तार समेटकर ले जाना पड़ा. इसमें पांच से सात मिनट खराब हो गए. इसके बाद मैच दोबारा शुरू हो सका.

 

 

स्पाइडर कैम के बाद जिंग बेल का बिगड़ा हाल

 

चौथे ओवर में फिर से व्यवधान देखने को मिला. नवीन उल हक के दो गेंद फेंकने के बाद ही जिंग बेल में दिक्कत सामने आई. एक बेल काम नहीं कर रही थी. उसमें हरकत कराने पर लाइट नहीं जल रही थी. ऐसे में नई बेल्स मंगाई गई और उसे बदला गया. इसमें भी काफी समय चला गया. इस तरह से चार ओवर में दो बाधाओं की वजह से मैच की लय नहीं बन पाई.

 

राजस्थान के ओपनर्स रहे नाकाम

 

इससे पहले राजस्थान ने अपने घर में लखनऊ की मेजबानी करते हुए टॉस जीता और बैटिंग चुनी. हालांकि उसके ओपनर्स बड़ी पारी नहीं खेल सके. बटलर नौ गेंद में दो चौकों से 11 रन बना सके. वे नवीन उल हक का शिकार बने. जायसवाल अच्छे रंग में दिख रहे थे. उन्होंने तीन चौकों व एक छक्का लगाते हुए तेजी से 24 रन बनाए. लेकिन मोहसिन की छोटी गेंद को पुल करने की कोशिश में वह मिड ऑन पर लपके गए.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2024 में नहीं मिला मौका तो इन दो खिलाड़ियों ने बांग्लादेश पर उतारा गुस्सा, दोनों पारियों में टेस्ट शतक ठोक उड़ाया गर्दा, रचा इतिहास

IPL 2024: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी की सबसे ज्‍यादा धुनाई, KKR को 1.03 करोड़ की पड़ी एक-एक गेंद
IPL 2024: हर्षित राणा के दम पर केकेआर को मिली शानदार जीत पर गौतम गंभीर का रिएक्‍शन, बोले- आखिरी तक...