RR vs MI IPL 2024: जायसवाल के यशस्वी शतक और संदीप के पंजे से राजस्थान की जय-जय, मुंबई इंडियंस की 9 विकेट से शर्मनाक हार

RR vs MI IPL 2024: जायसवाल के यशस्वी शतक और संदीप के पंजे से राजस्थान की जय-जय, मुंबई इंडियंस की 9 विकेट से शर्मनाक हार
यशस्वी जायसवाल ने दूसरी बार आईपीएल में शतक लगाया.

Highlights:

राजस्थान रॉयल्स ने इकलौता विकेट जॉस बटलर के रूप में गंवाया.

युजवेंद्र चहल ने मोहम्मद नबी को आउट कर आईपीएल में 200वां विकेट लिया.

RR vs MI IPL 2024: यशस्वी जायसवाल के आईपीएल करियर के दूसरे शतक और संदीप शर्मा के पांच विकेटों के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को नौ विकेट से रौंद दिया. जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के 38वें मुकाबले में राजस्थान को जीत के लिए 180 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उसने एक विकेट गंवाकर 19वें ओवर में हासिल कर लिया. जायसवाल 104 रन बनाकर नाबाद रहे. उनकी पारी में नौ चौके और सात छक्के शामिल रहे. राजस्थान ने इकलौता विकेट जॉस बटलर के रूप में खोया. इससे पहले मुंबई ने नौ विकेट पर 179 रन का स्कोर बनाया. उसकी तरफ से तिलक वर्मा ने 65 तो नेहाल वढ़ेरा ने 49 रन की पारियां खेलीं लेकिन बाकी बल्लेबाज संदीप की बॉलिंग के आगे घुटने टेक बैठे.

 

राजस्थान की यह आठ मैचों में सातवीं जीत है. उसने केवल एक मैच गंवाया है. वह प्लेऑफ के दरवाजे पर है. एक और जीत उसे अंतिम-चार का टिकट दिला देगी. मुंबई को आठ मैचों में पांचवीं हार झेलनी पड़ी है. वह 

 

RR vs MI IPL 2024 Scorecard

 

 

राजस्थान के तूफान के बाद बारिश का दखल

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान को यशस्वी और जॉस बटलर (35) ने धांसू शुरुआत दी. दोनों ने मुंबई के शुरुआती बॉलर्स की मनमर्जी से कुटाई की और पावरप्ले के छह ओवर में 61 रन जोड़ दिए. इसके बाद बारिश आ गई जिससे आधे घंटे से ज्यादा समय तक मैच रुका रहा. दोबारा जब खेल शुरू हुआ तब भी राजस्थान का धूमधड़ाका जारी रहा. पहले विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी के बाद पीयूष चावला की गेंद पर बटलर बोल्ड हो गए. उन्होंने छह चौकों से सजी पारी खेली. इसके बाद सैमसन और जायसवाल साथ आए. मुंबई के गेंदबाज लेकिन रनों पर लगाम नहीं लगा पाए. जायसवाल ने इस सीजन रनों की कमी को पूरा करते हुए 31 गेंद में फिफ्टी ठोकी और 11वें ओवर में राजस्थान ने 100 का आंकड़ा पार किया.

 

 

यशस्वी जायसवाल का दूसरा आईपीएल शतक

 

मुंबई के पास जायसवाल का विकेट लेने का मौका आया था लेकिन नेहाल वढ़ेरा ने इसे टपका दिया. चावला की गेंद पर यह कैच छूटा. इसके बाद हार्दिक की गेंद पर टिम डेविड ने सैमसन का आसान सा कैच छोड़ दिया. इससे मुंबई के हाथ से मैच निकल गया. जायसवाल ने 59 गेंदों में आईपीएल करियर का दूसरा शतक ठोका. उनके दोनों शतक मुंबई के खिलाफ ही आए हैं. सैमसन और जायसवाल ने दूसरे विकेट के लिए 109 रन की अटूट शतकीय साझेदारी करते हुए राजस्थान को इस सीजन की सातवीं जीत दिलाई और उसे प्लेऑफ के मुहाने पर खड़ा कर दिया. सैमसन ने 28 गेंद में दो छक्कों और इतने ही चौकों से 38 रन की नाबाद पारी खेली.

 

 

बोल्ट ने बिगाड़ा मुंबई का गणित

 

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई को ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में जोरदार झटका दिया और रोहित शर्मा (6) को आउट किया. मुंबई के पूर्व कप्तान ने हवाई शॉट लगाना चाहा लेकिन गेंद काफी ऊपर गई और संजू सैमसन ने इसे लपक लिया. इशान किशन अगले ओवर में बिना खाता खोले संदीप शर्मा के शिकार बने. सैमसन ने डीआरएस के जरिए यह विकेट हासिल किया. छह रन पर मुंबई की ओपनिंग जोड़ी पवेलियन में थी. सूर्यकुमार यादव दो चौकों से 10 रन बना सके और संदीप शर्मा की गेंद को उड़ाते हुए रॉवमैन पॉवेल के हाथों लपके गए. मोहम्मद नबी को प्रमोट करते हुए ऊपर भेजा गया. उन्होंने तेजी से रन जुटाने की कोशिश की और दो चौकों व एक छक्के से 23 रन बनाए. वे युजवेंद्र चहल की फिरकी में फंसे और उन्हें कैच दे बैठे. यह चहल का आईपीएल में 200वां शिकार रहा.

 

तिलक-नेहाल ने संभाला

 

52 रन पर चार विकेट गिरने के बाद तिलक और नेहाल साथ आए. इन दोनों ने 99 रन की आतिशी पार्टनरशिप करते हुए मुंबई की वापसी कराई. तिलक को शुरुआत में हाथ खोलने में वक्त लगा लेकिन नेहाल ने बड़े शॉट लगाते हुए राजस्थान को बैकफुट पर धकेला. तिलक ने भी रंग में आए और उन्होंने 38 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. 13वें ओवर में मुंबई के 100 रन बन गए. उन्होंने और नेहाल ने चहल को निशाने पर लेते हुए छक्के उड़ाए. नेहाल अर्धशतक से एक कदम पहले बोल्ट के दूसरे शिकार बने. उन्होंने 24 गेंद में खेली और तीन चौके व चार छक्के लगाए. इस विकेट के बाद मुंबई की पारी फिर से ढह गई. 

 

हार्दिक पंड्या (10), टिम डेविड (3), गेराल्ड कोएत्जिया (0) सस्ते में निपट गए. पांच चौकों व तीन छक्कों से 65 रन बनाने के बाद तिलक 20वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए. इससे संदीप शर्मा ने पहली बार आईपीएल में अपने पांच विकेट पूरे किए. उन्होंने 18 रन देकर पांच बल्लेबाजों को आउट किया. 
 

ये भी पढे़ं
'इंटरनेशनल में 12 खिलाड़ी नहीं है तो IPL में क्यों?', अक्षर पटेल-मुकेश कुमार और डेविड वॉर्नर का इंपेक्ट प्लेयर नियम पर फूटा गुस्सा
'विराट कोहली 40 गेंद में ठोक सकते हैं सैकड़ा, रोहित शर्मा के साथ बनाओ ओपनर', क्रिकेट के दादा ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले की भविष्यवाणी