आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट से हराकर दूसरे क्वालिफायर में जगह बनाई. अब उसे फाइनल में जगह बनाने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों पहला क्वालिफायर गंवाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद से टकराना होगा. राजस्थान और हैदराबाद के बीच दूसरा क्वालिफायर 24 मई को चेन्नई में होगा.
राजस्थान और हैदराबाद दोनों ही टीमों की नजर जीत हासिल करके फाइनल में एंट्री करने पर है. दोनों के बीच घमासान मचने वाला है. ऐसे में दूसरे क्वालिफायर्स में उन प्लेयर्स पर हर किसी की नजरें होगी, जो एक दूसरे का हिसाब बिगाड़ सकते हैं.
अभिषेक शर्मा vs ट्रेंट बोल्ट: जब राजस्थान का सामना हैदराबाद से होगा तो उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती ओपनर्स की होगी. हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा आईपीएल 2024 में अब तक सबसे ज्यादा 41 छक्के लगा चुके हैं तो वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अभिषेक को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. बोल्ट के खिलाफ अभिषेक अभी तक आईपीएल में पांच मैचों में कुल 13 रन बना पाए. बोल्ट के सामने उनका स्ट्राइक रेट 61.90 है. अभिषेक हैदराबाद की सबसे बड़ी ताकत है.
रियान पराग vs टी नटराजन: राजस्थान रॉयल्स के तूफानी बल्लेबाज रियान पराग के सामने हैदराबाद के गेंदबाज टी नटराजन की चुनौती होगी. पराग इस सीजन में 567 रन बना चुके हैं. वो राजस्थान के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए वाले बल्लेबाज हैं तो वहीं गेंदबाज टी नटराजन हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा 18 विकेट ले चुके हैं. नटराजन के खिलाफ पराग का स्ट्राइक रेट 170.38 का है तो वहीं नटराजन रियान पराग को 2 बार आउट कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-