PBKS vs MI : आईपीएल 2024 सीजन में पंजाब किंग्स की टीम अभी तक सात में से चौथा मैच आखिरी ओवर में जाकर हारी है. इस तरह लगातार विरोधी टीम के सामने अंत तक जाकर हार मिलने से पंजाब के कप्तान सैम करन का दिल टूट गया और उन्होंने बड़ा बयान दे डाला. करन का मानना है की हम बार-बार करीब आकर मैच हार रहे हैं और कभी न कभी तो मूमेंटम हमारा साथ देगा.
सैम करन ने क्या कहा ?
मुंबई के सामने 14 रन पर 4 विकेट गिरने और उसके बाद 193 रनों के चेज में 9 रन से मिलने वाली रोमांचक हार के बाद सैम करन ने कहा,
इस टीम (मुंबई) को करीबी मैच काफी पसंद है. आशुतोष का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि वह मैच में हमें करीब तक लेकर गया. आप कभी करीबी मैच हारना नहीं चाहते हैं. 4 विकेट जल्दी गिरने पर मैं कुछ नहीं कह सकता. ये चीज खिलाड़ियों का दिल तोड़ने वाली बन गई है कि हम करीब जाकर मैच हार जा रहे हैं.
सैम करन ने आगे कहा,
आशुतोष और शशांक को अपने गेम पर काफी विश्वास है और आशुतोष जैसा कि अप देख रहे हैं कि वह तेज गेंदबाजों पर भी स्वीप शॉट का इस्तेमाल कर रहा है. उम्मीद करता हूं कि अगली बार करीब जाकर हम मैच जीतेंगे.
ये भी पढ़ें :-