PBKS vs SRH: पंजाब किंग्स 2 रन से हारी तो शिखर धवन का दिल टूटा, बोले- ...हम वहां मैच हारे और वह खूब चुभेगा

PBKS vs SRH: पंजाब किंग्स 2 रन से हारी तो शिखर धवन का दिल टूटा, बोले- ...हम वहां मैच हारे और वह खूब चुभेगा
शिखर धवन पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों के खराब खेल से परेशान हैं.

Highlights:

पंजाब किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कड़े मुकाबले में हार मिली.

पंजाब किंग्स का टॉप ऑर्डर 182 का पीछा करते हुए बुरी तरह फ्लॉप रहा.

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में दो रन से हार के बाद दुखी नज़र आए. उन्होंने हार का ठीकरा बैटिंग पर फोड़ा. धवन का मानना था कि पहले छह ओवर में पंजाब के बल्लेबाजों को अच्छा खेल दिखाना चाहिए था. हैदराबाद ने मुल्लापुर में खेले गए मुकाबले में नौ विकेट पर 182 रन का स्कोर बनाया था. इसके जवाब में पंजाब की टीम छह विकेट पर 180 रन तक ही पहुंच सकी. यह कमाल भी निचले क्रम में आने वाले शशांक सिंह (46) और आशुतोष शर्मा (33) की वजह से हो पाया. इन दोनों ने 27 गेंद में 66 रन जोड़कर लगातार दूसरे मुकाबले में पासा पलटने की तैयार कर दी थी. मगर हैदराबाद का लक्ष्य हासिल नहीं हो सका.

 

PBKS vs SRH IPL 2024 Live Score Updates

 

शिखर धवन ने मैच के बाद शशांक और आशुतोष की तारीफ की और कहा कि उन दोनों ने शानदार पारियां खेलीं. लेकिन पंजाब के कप्तान बाकी के बल्लेबाजों से खफा दिखे. उन्होंने कहा,

 

मुझे लगता है कि हमने उन्हें अच्छे स्कोर पर रोक दिया. बदकिस्मती से हम पहले छह ओवर्स में फायदा नहीं ले सके, हमने तीन विकेट गंवा दिए और वहीं पर हम मैच हार गए. यह हमें काफी चुभेगा.

 

शिखर धवन ने शॉट सेलेक्शन पर बल्लेबाजों को घेरा

 

धवन ने पंजाब के बल्लेबाजों के शॉट सेलेक्शन को लेकर भी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने इस बारे में कहा,

 

विकेट से ज्यादा बाउंस नहीं मिल रहा था इसलिए हरेक खिलाड़ी को बेहतर योजना के साथ आना चाहिए था. क्योंकि हम आउट हो गए... निश्चित रूप से हम अपने शॉट्स को बदलना चाहेंगे. मुझे लगता है कि आखिर में हमने आखिरी गेंद पर एक कैच छोड़ा. हम उन्हें 10-15 रन ज्यादा रोक सकते थे और उससे अंतर बना. बैटिंग यूनिट के रूप में हमने परफॉर्म नहीं किया. टॉप ऑर्डर के लिए परफॉर्म करना जरूरी है. 
 

 

हर्षल पटेल का कैच टपकाना ले डूबा

 

हैदराबाद की बैटिंग के दौरान हर्षल पटेल ने आखिरी गेंद पर जयदेव उनादकट का कैच छोड़ा. इस दौरान गेंद उछलकर बाउंड्री के पार गई. इससे न केवल उनादकट को जीवनदान मिला बल्कि छह रन भी हैदराबाद के खाते में गए. आखिर में यह गलती पंजाब के लिए काफी भारी पड़ी.

 

ये भी पढ़ें

पिता ने क्रिकेटर बनाने को छोड़ी नौकरी, 8 पारियों में ठोके 1237 रन, BCCI से मिला सम्मान मगर बाउंसर्स ने कोहली के साथ नहीं लेने दी फोटो, अब IPL 2024 में धमाल

सनराइजर्स हैदराबाद ने वानिंदु हसारंगा के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, मुंबई इंडियंस की टीम में खेलने वाला सितारा हुआ शामिल
PBKS vs SRH: पंजाब किंग्स का अजब-गजब DRS, बॉलर-कीपर को नहीं आई एज की आवाज, दूर खड़े खिलाड़ी ने किया इशारा, जानिए फिर क्या हुआ