Shikhar Dhawan Injury Update : शिखर धवन गुजरात के खिलाफ आज के मैच में खेलेंगे या नहीं? कोच ब्रैड हैडिन ने दी बड़ी अपडेट

Shikhar Dhawan Injury Update : शिखर धवन गुजरात के खिलाफ आज के मैच में खेलेंगे या नहीं? कोच ब्रैड हैडिन ने दी बड़ी अपडेट
गुजरात के कप्तान शुभमन गिल और पंजाब के कप्तान शिखर धवन

Story Highlights:

Shikhar Dhawan Injury Update : शिखर धवन की इंजरी पर आई बड़ी अपडेट

Shikhar Dhawan Injury Update : पंजाब किंग्स और गुजरात के बीच 21 अप्रैल को होगा मुकाबला

Shikhar Dhawan Injury Update, PBKS vs GT : आईपीएल 2024 सीजन का 37वां मैच मुल्लांपुर के मैदान में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज शाम यानि 21 अप्रैल को खेला जाना है. अब इस मैच के लिए चोटिल चलने वाले पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन की टीम में वापसी होगी या नहीं. इसको लेकर पंजाब किंग्स के सहायक कोच ब्रैड हैडिन ने बड़ी अपडेट दे डाली.


शिखर धवन को क्या हुआ ?

 

पंजाब किंग्स के लिए शिखर धवन पिछले दो मैचों से बाहर चल रहे हैं. इन दोनों मैचों में पंजाब किंग्स को काफी करीबी हार झेलनी पड़ी. जिसके बाद गुजरात के सामने शिखर की वापसी पर सहायक कोच ब्रैड हैडिन से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,

शिखर धवन जैसे बल्लेबाज की जगह को भरना काफी मुश्किल होता है. वह आईपीएल के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक है. उनसे अपना काम पिछले कई सालों से शानदार तरीके से किया है. लेकिन इस सीजन वह लय पा ही रहा था कि दुर्भाग्यवश कंधा चोटिल होने से वह खेल से दूर हैं.

हम चाहते हैं कि वह जल्द से जल्द टीम में वापसी करे. हमारे टॉप आर्डर में वह काफी अनुभवी बल्लेबाज है. इसलिए हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. उसकी प्रोग्रेस काफी शानदार है और पिछले कुछ दिनों में उन्होंने शुभ संकेत दिए हैं. अब हम मैच तक देखेंगे कि वह किस कंडीशन में रहते हैं.

 

पंजाब की खराब हालत


ब्रैड हैडिन के बयान से साफ़ नजर आ रहा है कि शिखर धवन अब गुजरात के खिलाफ वापसी कर सकते हैं. धवन अभी तक आईपीएल 2024 सीजन में 5 मचों में 152 रन बना चुके हैं. जबकि पंजाब किंग्स की हालत खराब है और वह सात मैचों में दो जीत जबकि पांच हार से अंकतालिका में नौंवें पायदान पर काबिज है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

ऋषभ पंत का पता नहीं दिल्ली का ये खिलाड़ी जरूर खेलेगा T20 World Cup, माइकल वॉन ने की बड़ी भविष्यवाणी

Virat Kohli: 'मैंने संघर्ष और त्याग नहीं किया है', विराट कोहली ने इन लोगों पर बोला हमला, कहा- जिसे दो वक्त की रोटी नहीं मिलती है…

SRH vs DC: 'बल्लेबाजी से आपको स्पॉन्सर मिलते हैं लेकिन गेंदबाजी से आप चैंपियन बनते हैं', जानें SRH के सीनियर गेंदबाज ने मैच के बाद किसपर कसा तंज