DC vs SRH : आईपीएल 2024 सीजन में बतौर कप्तान ऋषभ पंत काफी फिट नजर आ रहे हैं. पंत ने अभी तक बल्ले से भी ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है. लेकिन उनकी टीम आठ मैचों में सिर्फ तीन जीत ही हासिल कर चुकी है. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऋषभ पंत का चयन होगा या नहीं, इसको लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. जबकि इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माइकल वॉन ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए पंत का नाम तो नहीं लिया बल्कि दिल्ली कैपिटल्स के तूफानी बल्लेबाज जैकफ्रेजर मैकगर्क पर दावा ठोका कि वह टी20 वर्ल्ड कप में जरूर खेलते नजर आएंगे.
माइकल वॉन ने क्या कहा ?
अब जैकफ्रेजर की दमदार बल्लेबाजी देखकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक्स हैंडल पर बड़ी भविष्यवाणी कर डाली. उन्होंने लिखा कि निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए जैकफ्रेज को अपनी टीम में शामिल करेगी.
ये भी पढ़ें :-