IPL 2024, KKR vs SRH : IPL 2024 के खिताब पर गौतम गंभीर की मेंटोरशिप वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर 10 साल बाद कब्जा जमाया. जिसके चलते केकेआर की टीम अब तीन बार आईपीएल ख़िताब जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है. इस तरह केकेआर के लिए आईपीएल 2024 सीजन में बल्ले और गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले सुनील नरेन का भी केकेआर को चैंपियन बनाने में अहम योगदान रहा. जिसके लिए सुनील नरेन को इस सीजन का प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया तो उन्होंने गौतम गंभीर का नाम लेकर बड़ी बात कह डाली.
दरअसल, सुनील नरेन पिछले सीजन तक केकेआर के लिए ओपनिंग नहीं कर रहे थे. लेकिन इस सीजन गौतम गंभीर जैसे ही बतौर मेंटोर टीम से जुड़े, उसके बाद सुनील नरेन को ओपनिंग में भेजा और ये चाल काफी कामयाब रही. सुनील नरेन ने एक शानदार शतक भी लगाया और हर एक मैच में केकेआर को तेज तर्रार शुरुआत दिलाई.
सुनील नरेन ने क्या कहा ?
प्लेयाफ़ ऑफ़ द टूर्नामेंट बनने के बाद नरेन ने कहा,
इस मैदान पर आने के बाद बिल्कुल 2012 जैसा ही एहसास हो रहा था. इस समय मैं अपने क्रिकेट को एंजॉय कर रहा हूं. टीम का जीतना इसमें काफी मदद करता है. मैं तो बस टीम को एक तूफानी शुरुआत देने का काम करना चाहता था लेकिन गौतम गंभीर ने मुझे कहा कि अंदर जाओ और टीम को मैच जिताओ. मैंने वही किया और इस सलाह से मुझे काफी मदद मिली. एक बार जब आपके पास समान इरादे वाला एक शुरुआती साझेदार हो, तो इससे मदद मिलती है.
सुनील नरेन का धमाकेदार प्रदर्शन
आईपीएल 2024 सीजन में सुनील नरेन की बात करें तो उन्होंने केकेआर के लिए इस सीजन 14 मैचों में ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए कुल 488 रन बनाए और इस दौरान उनका 34.86 का औसत जबकि 180.74 अ स्ट्राइक रेट रहा. नरेन ने इस सीजन अपने आईपीएल करियर का पहला शतक भी जमाया और 109 रनों की बेस्ट पारी खेली. जबकि गेंदबाजी में भी नरेन ने कहर बरपाया और 15 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किए. यही कारण है कि नरेन को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया है.
ये भी पढ़ें :-