मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2024 में अभी तक हालात उम्मीदों से एकदम उलट रहे हैं. टीम लगातार तीन मैच गंवा चुकी है. कप्तान हार्दिक पंड्या को फैंस ट्रोल कर रहे हैं. खिलाड़ी हताश और खेमों में बंटे हुए दिख रहे हैं. इस बीच टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. सुपर स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को फिट घोषित कर दिया गया है. वे मुंबई इंडियंस के दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अगले मुकाबले में खेलते हुए दिख सकते हैं. यह मैच 7 अप्रैल को वानखेडे स्टेडियम में होना है. सूर्या जनवरी 2024 में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के चलते खेल से दूर थे और बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कर रहे थे.
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, एनसीए ने सूर्या को हरी झंडी दे दी. उनके तीन फिटनेस टेस्ट हुए. वे एक दिन बाद मुंबई कैंप से जुड़ जएंगे. वहीं इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से लिखा गया है, ‘वह अब फिट है. एनसीए ने उसे कुछ प्रैक्टिस मैच खिलाए और वह ठीक लगा. वह मुंबई इंडियंस में शामिल हो सकता है. हम निश्चिंत होना चाहते थे कि जब मुंबई के साथ जाए तो वह 100 फीसदी फिट हो और मैच खेलने के लिए तैयार रहे. आईपीएल से पहले अपने पहले फिटनेस टेस्ट में वह 100 फीसदी फिट नहीं था. इसलिए हमने इंतजार किया और देखा कि बैटिंग करते हुए उसे किसी तरह का दर्द तो नहीं है.’
सूर्या 4 महीनों से खेल से रहे दूर
सूर्या आखिरी बार दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे पर थे. वहां उन्हें टखने में भी चोट लगी थी. स्कैन में ग्रेड टू टियर सामने आया था. इसकी वजह से वह सात सप्ताह के लिए बाहर हुए थे. लेकिन इसके बाद जनवरी में उन्हें हर्निया का ऑपरेशन कराना पड़ा. इसकी वजह से उनकी रिकवरी में समय लग गया. ऐसे में सूर्या आईपीएल 2024 में मुंबई के पहले तीन मैचों से दूर रहे. अब उनके आने से टीम की बैटिंग को बड़ा सहारा मिलेगा. पिछले कुछ साल से वे टी20 फॉर्मेट में कमाल की फॉर्म में है. अभी टी20 इंटरनेशनल में वे नंबर एक बल्लेबाज हैं.
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया T20 World Cup से पहले बांग्लादेश दौरे पर खेलेगी पांच टी20 मैचों की सीरीज, जानिए पूरा शेड्यूल
Exclusive: पिता सड़क पर खड़े होकर देखते थे क्रिकेट, बेटे ने रफ्तार से लूटी महफिल, IPL में छाए मयंक यादव तो मां बोली- उसने दो साल...
RCB vs LSG: मैच हारने के बाद गुस्से से आग बबूला हुए विराट कोहली, कुर्सी पर मारा हाथ, VIDEO में दिखा गुस्सा