मुंबई इंडियंस और हार्दिक पंड्या के लिए खतरे की घंटी! सूर्यकुमार यादव अभी भी फिट नहीं, BCCI नहीं करेगा जल्दबाजी

मुंबई इंडियंस और हार्दिक पंड्या के लिए खतरे की घंटी! सूर्यकुमार यादव अभी भी फिट नहीं, BCCI नहीं करेगा जल्दबाजी
सूर्यकुमार यादव स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी से रिकवर कर रहे हैं.

Highlights:

सूर्यकुमार यादव दिसंबर 2023 के बाद से क्रिकेट से दूर हैं.

सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए सर्वाधिक रन बनाए.

हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में लगातार दो मुकाबले गंवा चुकी है. गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उसे मात मिली है. इस बीच टीम के लिए एक और बुरी खबर है. टीम के सबसे बड़े टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं. उन्हें वक्त लगेगा और वे मुंबई के आगामी कुछ मैचों से भी बाहर रहेंगे. सूर्या स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी से रिकवर कर रहे हैं और अभी बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं. वे आखिरी बार दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीकी दौरे पर खेले थे.

 

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सूर्या आईपीएल 2024 में मुंबई के कुछ और मैचों से दूर रह सकते हैं. बीसीसीआई सूत्र के हवाले से लिखा गया है, सूर्या अच्छी प्रोग्रेस कर रहा है और बहुत जल्द मुंबई इंडियंस की ओर से खेलेगा. हालांकि वह कुछ मैचों से बाहर रहेगा. वह पहले ही दो मैच मिस कर चुका है. मुंबई का अगला मैच 1 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के साथ मुंबई में है.

 

सूर्या टी20 क्रिकेट के नंबर एक बल्लेबाज हैं. उनके नहीं होने से मुंबई की बैटिंग पर बुरा असर पड़ा है. लेकिन बीसीसीआई इस बल्लेबाज की फिटनेस को लेकर किसी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहती है. उसका फोकस जून में अमेरिका और वेस्ट इंडीज की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर है. सूत्र ने कहा,

 

बीसीसीआई के लिए मुख्य चिंता यह है कि वह क्या वह वर्ल्ड टी20 की राह पर है और ऐसा हो रहा है. निश्चित रूप से वह मुंबई इंडियंस के लिए खेलेगा लेकिन स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी के बाद जल्दबाजी नहीं की जा सकती.

 

सूर्या का टी20 में जवाब नहीं

 

सूर्या पिछले आईपीएल सीजन में मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने 905 रन बनाए थे. पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपने खेल के स्तर को काफी ऊंचा किया है. आज की तारीख में टी20 में उनके जैसे बल्लेबाज बहुत कम हैं. उन्होंने भारत के लिए अभी तक 60 टी20 मैच खेले हैं और उनमें 2141 रन बनाए हैं. 

 

ये भी पढ़ें

IPL में लगातार 4 सीजन खेला, 46 की उम्र में एक्सीडेंट से गंवाई जान, मैदान से बाहर अतरंगी हरकतों से सुर्खियां बटोरने वाला दिग्गज
पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की खुली पोल, 2 किलोमीटर की दौड़ नहीं कर पा रहे पूरी, एक बीच में हटा, 3 दौड़े ही नहीं, जानिए बाबर आजम का हाल