सूर्यकुमार यादव का क्या है 'सुपला शॉट', कैसे उन्होंने इसमें हासिल की महारथ? अब खुलासा करते हुए कहा - रबर की गेंद से मैंने...

सूर्यकुमार यादव का क्या है 'सुपला शॉट', कैसे उन्होंने इसमें हासिल की महारथ? अब खुलासा करते हुए कहा - रबर की गेंद से मैंने...
आईपीएल 2024 सीजन के एक मैच में शॉट खेलते सूर्यकुमार यादव

Highlights:

Suryakumar Yadav, IPL 2024 : सुर्यकुमार यादव ने हैदराबाद के खिलाफ जड़ा था शतकSuryakumar Yadav, IPL 2024 : सुर्यकुमार यादव ने 'सुपला शॉट' का बताया सच

Suryakumar Yadav, IPL 2024 : आईपीएल 2024 सीजन के दौरान और टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले सूर्यकुमार यादव की फॉर्म वापस आना रोहित शर्मा के लिए राहत भरी खबर है. सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 51 गेंदों में 102 रनों की नाबाद पारी खेली और मुंबई इंडियंस को मैच जिता डाला था. जिसके बाद सूर्यकुमार यादव ने अब अपने 'सुपला शॉट' को लेकर बड़ा खुलासा कर डाला.

 

सूर्यकुमार यादव ने सुपला शॉट का खोला राज 

 

 

जियो सिनेमा के इन द नेट्स शो में सूर्यकुमार यादव ने गेंद की लाइन पर आकर विकेट के पीछे खेले जाने वाले सुपला शॉट को लेकर कहा,

 

मेरे ख्याल से टेनिस क्रिकेट से इस शॉट का नाम 'सुपला शॉट' आया है. कई लोग टेनिस बॉल क्रिकेट से ये शॉट काफी खेलते हैं और वहां जब मैंने इसे खेलना शुरू किया तो काफी मजा आया. लोग खुद को इस शॉट से जोड़ सके इसलिए इसे सुपला शॉट का नाम दिया. मुझे इस शॉट का नाम काफी पसंद है.

 

सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा,

 

जब मैं स्कूल के दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलता था तो उस समय हम सीमेंट के हार्ड ट्रैक पर रबर की गेंद से प्रैक्टिस करते थे. लेकिन गेंदबाज गेंद को गीला करके फेंकता था. वह मेरे घुटने से मेरे सिर तक फेंकते थे. ऐसे में अगर आप स्कोर बनाना चाहते हैं और चाहते हैं कि गीली गेंद आपके शरीर पर नहीं लगे तो ये शॉट काम आता था. मैं रबर की गेंद से इस शॉट को कई अधिक बार खेला है, जिससे ये मेरे दिमाग में सेट हो चुका है.

 

सुपला शॉट के बारे में सूर्यकुमार यादव ने अंत में कहा,

 

मैं इस शॉट के लिए गेंद को शरीर की तरफ आने देता हूं और जब भी मै सुपला शॉट खेलता हूं तो कोशिश करता हूं कि गेंद की लाइन में रहूं. अगर आप गेंद की लाइन मिस करेंगे तो इसे नहीं खेल सकेंगे. इसलिए मेरे सामने पारी की पहली ही गेंद क्यों न हो अगर मुझे लगेगा कि ये सही बॉल है तो मैं मारने में कोई कोताही नहीं बरतना चाहूंगा.

 

334 रन ठोक चुके हैं सूर्यकुमार यादव 


सूर्यकुमार यादव की बात करें तो पिछले साल 2023 के दिसंबर माह में चोटिल होने के बाद उन्होंने आईपीएल 2024 सीजन में वापसी की और अभी तक मुंबई इंडियंस के लिए 9 मैचों में 176.71 की स्ट्राइक रेट से 334 रन बना चुके हैं. इसके बाद सूर्यकुमार यादव वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को आईसीसी ट्रॉफी दिलाने मैदान में  उतरेंगे.  

 

ये भी पढ़ें :- 

संजू सैमसन के फैसले पर घिरे थर्ड अंपायर को पूर्व इंग्लिंश कप्तान और साथी ने लताड़ा, बोले- दोस्त हैं मेरे पर वो बहुत...
IPL 2024 में भारतीय बॉलर्स की हो रही जमकर धुनाई, बने रन लुटाने की मशीन, दो सबसे महंगे खिलाड़ी भी शर्मनाक लिस्ट में शामिल

DC vs RR: जैक फ्रेजर मैक्गर्क शॉट खेलते हुए चूके, एब्डॉमिनल गार्ड पर लगी बॉल तो कराह उठे, बहने लगे आंसू, देखने वालों की छूटी हंसी