टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को बधाई दी है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम में संजू सैमसन का चयन हो चुका है. बीसीसीआई ने 30 अप्रैल को टीम का ऐलान किया. 29 साल के सैमसन ने भारत के लिए साल साल 2015 में डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 15 टी20 मुकाबले खेले हैं. भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के वेस्टइंडीज और अमेरिका जाएगी. भारतीय टीम में चयन के बाद राजस्थान रॉयल्स ने एक्स प्लेटफॉर्म पर चहल, रियान पराग और राजस्थान के दूसरे स्टाफ मेंबर्स का रिएक्शन शेयर किया. इस दौरान सभी ने सैमसन को ऑल द बेस्ट कहा.
चहल ने दी सैमसन को बधाई
बता दें कि संजू सैमसन के साथ युजवेंद्र चहल को भी टी20 वर्ल्ड कप टीम में मौका मिला है. ऐसे में वायरल वीडियो में चहल ने सैमसन को बधाई दी और कहा ढेर सारी बधाई मेरे चिंटू ब्रो. तू जैसा है वैसा ही रहियो. सफलता का जश्न मना. मैं चाहता हूं कि तू 10 साल भारत के लिए खेले और 10 साल राजस्थान के लिए.
राजस्थान की टीम टॉप पर
बता दें कि आईपीएल 2024 में खेले गए 9 मुकाबलों में सैमसन ने 77.00 की औसत के साथ कुल 385 रन बनाए हैं. उनकी कप्तानी में राजस्थान की टीम ने 9 मैचों में कुल 8 मैच जीते हैं. बता दें कि आईपीएल में राजस्थान को अपने अगले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ना है. मैच नंबर 50 में दोनों टीमों के बीच टक्कर होगी. ऐसे में ये मैच राजस्थान के लिए बेहद अहम है क्योंकि इस मैच में अगर राजस्थान की टीम जीत हासिल करती है तो आईपीएल 2024 में टीम प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन जाएगी. राजस्थान की टीम पाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है और टीम इस साल का खिताब जीतने की सबसे बड़ी हकदार बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें :-