Virat Kohli Angry: अंपायर पर फिर भड़के विराट कोहली, बीच मैच में फैसले को लेकर सुनाई खरी- खोटी, फैंस मचाने लगे हल्ला, VIDEO

Virat Kohli Angry: अंपायर पर फिर भड़के विराट कोहली, बीच मैच में फैसले को लेकर सुनाई खरी- खोटी, फैंस मचाने लगे हल्ला, VIDEO
बीच मैच में अंपायर से बहस करते विराट कोहली

Story Highlights:

Virat Kohli Angry: दिल्ली और बैंगलुरु मैच के दौरान अंपायर पर भडके विराट कोहली

Virat Kohli Angry: कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के दौरान भी अंपायर से भिड़े थे कोहली

Virat Kohli Angry: आईपीएल 2024 में मैच नंबर 62वां दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेला गया. दोनों टीमों के लिए करो यो मरो वाला मैच था. अच्छा खेल दिखाते हुए बैंगलुरु ने मुकाबले में बाजी मारी और दिल्ली की प्लेऑफ खेलने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इसी मैच में जब दिल्ली बल्लेबाजी कर रही थी तब विराट कोहली की अंपायर से नोक झोंक हो गई. स्टार बल्लेबाज अपने अनोखे स्टाइल और आक्रामक रवैये के लिए दुनिया भर में मशहुर है. विरोधी खिलाड़ियों को छेड़ना और मैच को रोमांचक बनाना विराट के खेल का एक हिस्सा है. लेकिन इस बार उन्हें आईपीएल 2024 में काफी बार अंपायर से भिड़ते हुए देखा जा चुका है.

फिर उलझे अंपायर से

 

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के मैच के दौरान जब दिल्ली बल्लेबाजी कर रही थी तो मैच के दूसरे ओवर में मोहम्मद सिराज की एक यॉर्कर गेंद सीधे बल्लेबाज अभिषेक पोरेल के पैड पर जा लगी. बेंगलुरु की टीम को यकीन था कि गेंद सीधे जाकर पैड पर लगी है. लेकिन फील्ड अंपायर से अंत में इसे नॉटआउट दिया. इस फैसले से कोहली और बेंगलुरु की टीम नाखुश नजर आई. इस फैसले के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसी और विराट कोहली अंपायर से लंबी बात करते नजर आए. वहीं विराट कोहली को काफी समय तक अंपायर से बहस करते हुए देखा गया था. इसी विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

 

ये भी पढ़ें :

Virat Kohli-Sourav Ganguly : विराट कोहली और सौरव गांगुली ने 'नो हैंडशेक' विवाद को भुलाया, RCB की जीत के बाद दिखा ऐसा नजारा, देखें Video

'विराट कोहली की मैं काफी इज्‍जत करता हूं', मोहम्‍मद रिजवान ने पाकिस्‍तान को जिताने के बाद भारतीय स्‍टार को किया सलाम, जानें वजह

RCB vs DC : पाटीदार के धमाके और कहर गेंदबाजी से RCB ने प्लेऑफ की तरफ बढ़ाया कदम, दिल्ली को अपने घर में 47 रन से रौंदकर खोला जीत का ‘पंजा’