विराट कोहली आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं लेकिन उनकी स्ट्राइक रेट पर लगातार सवाल उठते हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के मुकाबले के दौरान उन्होंने सांकेतिक तौर पर आलोचकों को जवाब दिया. धर्मशाला में खेले गए मैच में विराट कोहली ने आतिशी बैटिंग की और 47 गेंद में 92 रन की पारी खेली. उन्होंने 196 की स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए. इस दौरान सात चौके व छह छक्के उनके बल्ले से निकले. इससे आरसीबी ने पंजाब के खिलाफ सात विकेट पर 241 रन का स्कोर खड़ा किया.
कोहली आरसीबी की तरफ से सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्हें दो बार जीवनदान मिला और इसका उन्होंने भरपूर फायदा लिया. कोहली ने इनिंग्स ब्रेक के दौरान कहा,
पूरी पारी के दौरान स्ट्राइक रेट को बनाए रखना जरूरी था इसलिए मैं लय को बरकरार रखना चाहता था. जब रजत (पाटीदार) आउट हुआ तब मुश्किल फेज था, हमारे तीन विकेट गिर गए थे और बारिश आ गई थी. इसलिए सेटल होने में कुछ समय लगा लेकिन एक बार मैं और कैमरन (ग्रीन) जम गए तो मैंने सोचा कि मुझे फिर से तूफानी रन जोड़ने हैं.
विराट ने कहा कि उनकी टीम ने पंजाब के सामने 11 रन ज्यादा बनाए हैं. उन्होंने बताया कि टीम ने यहां के हिसाब से 230 का स्कोर सोचा था. उससे 11 रन ज्यादा बने हैं. उनके पास अच्छे बॉलर हैं जो हालिया सफलता से आत्मविश्वास में हैं. कोहली ने कहा कि हर्षल पटेल ने आखिरी ओवर में कमाल की बॉलिंग की नहीं तो 250 से ऊपर रन जाते.
कोहली को मिले दो जीवनदान
कोहली को पंजाब के फील्डर्स ने दो बार- 0 और 10- जीवन दिया और इस दिग्गज बल्लेबाज ने इसका पूरा फायदा उठाया. उन्होंने अर्धशतक पूरा करने के लिए 32 गेंद लेकिन इसके बाद गियर बदला और अगली 15 गेंद में 42 रन ठोक दिए. वे शतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हो गए. इस पारी के जरिए उन्होंने पंजाब के खिलाफ आईपीएल में 1000 रन का आंकड़ा पार किया.
कोहली हुए 600 पार
कोहली इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 12 मैच में 70.44 की औसत और 153.31 की स्ट्राइक रेट से 634 रन बनाए. वे अभी तक एक शतक और पांच अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने चौथी बार आईपीएल में एक सीजन में 600 से ऊपर रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें
Exclusive: केएल राहुल की कप्तानी पर लखनऊ टीम मैनेजमेंट की बड़ी अपडेट, कहा- हम उससे हटने को...