अंबाती रायुडू ने निशाना साधने के बाद विराट कोहली को आईपीएल 2024 की अपनी बेस्ट टीम में चुना है. रायुडू ने आईपीएल खत्म होने के बाद टूर्नामेंट की बेस्ट टीम चुनी, उनकी 16 सदस्यीय टीम में सबसे ज्यादा खिलाड़ी तीन खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स के हैं, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से उन्होंने एक ही खिलाड़ी चुना और वो एक खिलाड़ी कोहली हैं.
कोहली आईपीएल 2024 के ऑरेंज कैप विजेता हैं. उन्होंने सबसे ज्यादा 741 रन बनाए. कोहली इस सीजन 600 रन के मार्क को पार करने वाले इकलौते खिलाड़ी रहे. उन्होंने 15 मैचों में 154.69 की स्ट्राइक रेट और 61.75 की औसत से रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक सेंचुरी और पांच फिफ्टी लगाई. हालांकि रायुडू कोहली के प्रदर्शन से कुछ खास खुश नजर नहीं आए थे और उन्होंने उन पर निशाना साधा था. वो लगातार कोहली पर टिप्पणी करने से कारण चर्चा में थे.
ट्रोल हुए थे रायुडू
कोहली के खिलाफ बयान देने के चलते रायुडू काफी ट्रोल भी हुए थे, मगर अब उन्होंने कोहली को इस सीजन का बेस्ट खिलाड़ी माना और अपनी टीम में चुना. रायुडू ने टूर्नामेंट की अपनी बेस्ट टीम में एमएस धोनी को भी चुना. उन्होंने चार विकेटकीपर, चार ऑलराउंडर, छह गेंदबाज और दो बल्लेबाजों को चुना. रायुडू की टीम में आईपीएल इतिहास के सबसे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस जगह नहीं बना पाए.
ये भी पढ़ें-
सचिन तेंदुलकर-एमएस धोनी का टीम इंडिया हेड कोच के लिए आवेदन! बीसीसीआई को मिले 3000 एप्लीकेशन